Home » Culture » मैं धराली हूँ,पहाड़ों की गोद में पली एक मासूम सी बच्ची।

मैं धराली हूँ,पहाड़ों की गोद में पली एक मासूम सी बच्ची।

मैं धराली हूं


मैं धराली हूँ,पहाड़ों की गोद में पली एक मासूम सी बच्ची,
जिसने झरनों की हँसी सुनी,
देवदारों की इस लोरी में आँखें मूंदी, सपनों में जी रही थी सच्ची।
मेरे आँगन में बहती थी भागीरथी,खीर गंगा।
जैसे माँ की ममता — शीतल, सरल, जीवनदायिनी मन रहता था चंगा।
मैंने कभी शिकायत नहीं की,
जब तुमने मेरी मिट्टी खोदी,
पेड़ काटे, पत्थर उखाड़े,
मेरी नदियों पर बाँध बाँधे।

ंंमैं चुप रही…
पर अब मैं टूटी हूँ।
इक आस से छूटी हूं।
अब मैं पूछती हूँ
हे मानव क्यों?
क्या मेरे सौंदर्य में तुम्हारा अधिकार था?
आज रोती, चिंघाडती, दौड़ती, भागती यही तो मेरा प्रतिकार था।
क्या मेरी चुप्पी तुम्हारी छूट थी?
मेरी खामोशियों में क्या मनचाही लूट थी??

यह भी पढ़िये :-  Tomik Village Munsiyari Uttarakhand - मुनस्यारी के तोमिक गांव का सुंदर नजारा।

मैं रोई हूँ उस रात,
जब मेरे बच्चे मलबे में दब गए।
खेत खलिहान बड़े आशियाने सब मटियामेट हो गए।
जब किसी माँ की चीखें मेरी घाटी में गूँजती रहीं।
करूण क्रंदन चित्कार की घंटियां बजती रही।
जो तुमने कभी पढ़ी ही नहीं, मैं धरती की वह चिट्ठी हूं।
जिसे तुमने अपने स्वार्थ के लिए उजाडा उस धरती की मिट्टी हूं।

अब भी समय है —
मेरे आँचल को और फाड़ो मत,
मेरी खामोशियों को और आज़माओ मत।
लेकिन अंतहीन नहीं, मैं सहती हूं ।
जरा मेरे बारे में भी सोच मानव तुझसे यही तो कहती हूं ।
मैं धराली हूं पहाड़ की बेटी हूं।
आज अंधकार में अकेले लेटी हूं।

Related posts:

सौड़ गांव उत्तराखंड के टिहरी जिले में कौड़िया रेंज, जाड़ीपानी के निकट, कनाताल के पास स्थित है।

Our Village

बिरुड़ पंचमी की शुभकामनाएं। कुमाऊं में सातू-आठू यानि गौरा पर्व मनाया जाता है।

Festival

ये जनपद चमोली का पुनगांव है इसकी गलत जगह बसावट है कभी जब भी गधेरे में पानी बढेगा तो गांव धराली की भा...

Culture

ये हैं पौड़ी गढ़वाल के चौंदकोट क्वीई गाँव की नूतन पंत पहाड़ों में मशरुम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, आदि ...

Culture

नई टिहरी में पय्यां (पदम) के फूलों की बहार। Bloom of Payyan (Padma) flowers in New Tehri.

Uttarakhand Latest

पढ़िये सेंधा नमक की हकीकत। Read the truth about rock salt.

Uttarakhand Latest

शानदार ग्राम पंचायत सुतोल जो की चमोली में है ये दृश्य अपने आप में मनमोहक है।

Culture

बदलाव कुछ करने से ही होता है। Change happens only by doing something.

Culture

दिल्ली से देहरादून की यात्रा में लगने वाला 6 से 8 घंटे का समय घटकर सिर्फ 2 से 2.5 घंटे मैं। The trav...

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.