यह हिमालय क्षेत्र में पाया जाने वाला औषधि गुन से भरपूर एक फल है। जो उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश नेपाल और पर्वतीय इलाकों में पाया जाता है।हिसालू जंगली लेकिन रस से भरा हुआ फल है. यह दिखने में जितना आकर्षक है, उतना ही औषधीय गुणों से भी भरपूर है. यह फल अप्रैल-मई के महीने में रूखी-सूखी जमीन पर होने वाली झाड़ी पर उगता है. इसका बॉटनिकल नाम रूबस एलिप्टिकस है. हिसालू का फल 700 से 2000 मीटर की ऊंचाई पर मिलता है. इसे ‘हिमालयन रसबरी’ के नाम से भी जाना जाता है. तोड़ने के दो-तीन घंटे के बाद या फल खराब हो जाता है। वैसे इसकी खूबसूरती देखते ही बनती टेस्ट खट्टा होता है। भारत में इसकी दो प्रजातियां पाई जाती है एक पीले कलर की और एक काले कलर की काले कलर वाली प्रजाति काफी कम होती है इसके पेड़ में नुकीले कांटे होते हैं।
Home » Culture » बूंदी लड्डू जैसा दिख रहा है यह फल भारत के भी कई राज्यों में पाया जाता है क्या आपको इसका नाम पता है।
बूंदी लड्डू जैसा दिख रहा है यह फल भारत के भी कई राज्यों में पाया जाता है क्या आपको इसका नाम पता है।
पहाड़ी शैली में बने "पठाल" की छत वाले घर उत्तराखण्ड की समृद्ध वास्तुकला के प्रतीक हैं।
उत्तराखण्ड राज्य की बेहतरी के लिए योगदान दें 🙏, केवल उत्सव-प्रदर्शन तक सीमित ना रहें।
शहरों के बंगले भी कुछ नहीं है इन पहाड़ों के सुन्दरता के घरों की आगे।
नौकरी छोड़कर क्या सही फैसला लिया मैंने उत्तराखंड में छोटा सा रोजगार करने का बताएं - लक्ष्मण रावत।