
जोशीमठ के नीचे जड़ पर बाईपास सड़क का कार्य लोगों के तमाम विरोध के बावजूद जारी है। फोटो में साफ दिख रहा है। जहां सड़क कटिंग का कार्य चल रहा है। वहां अटकी चट्टानें कभी भी नीचे आ सकती हैं।
इसके उपर लोगों की रिहायश है। घर हैं जो खतरे में आ गए हैं । इसके साथ ही इन चट्टानों के नीचे आने से एक नया भूस्खलन सक्रीय हो जायेगा जो ऊपर नगर के अस्तित्व के लिए खतरा बनेगा । यहां से उपर बस्ती पहले ही भू धंसाव के चलते खतरे में है ।