Home » Uttarakhand Tourism » खूबसूरत हिल स्टेशन पौड़ी के नजदीक घुडदौडी व खोलाचौरी तेजी से नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहे हैं।

खूबसूरत हिल स्टेशन पौड़ी के नजदीक घुडदौडी व खोलाचौरी तेजी से नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहे हैं।

खूबसूरत हिल स्टेशन पौड़ी के नजदीक घुडदौडी व खोलाचौरी तेजी से नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहे हैं। यहां की सुंदर पहाड़ियां, शानदार बांज, बुरांश व चीड़ के जंगल व ठंडी-ठंडी हवा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जिस प्रकार हिल स्टेशन लैंसडाउन के नजदीक डेरियाखाली व गुमखाल पर्यटन केन्द्र के रुप में उभरे, वैसे ही पौडी के पास ये उभर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी घुडदौडी से लेकर खोलाचौरी तक शानदार रिजोर्ट व होमस्टे खोले हुए हैं। MERAKI HUTS व B R S Farms ने पहाड़ी शैली में शानदार होमस्टे बनाये हुए हैं.. उत्तराखंड बनाने का फायदा तभी माना जा सकता है जब हर ओर पहाड़ी संस्कृति की छाप दिखाई दे। पर्यटक भी यही देखने आते हैं।.. तो आप भी लीजिए शानदार पौड़ी शहर सहित घुडदौडी व खोलाचौरी का मजे।

यह भी पढ़िये :-  शानदार ग्राम पंचायत सुतोल जो की चमोली में है ये दृश्य अपने आप में मनमोहक है।

Related posts:

"रामनगर" यह शहर नैनीताल जिले के अंतर्गत आता है और खासतौर पर पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है।

Uttarakhand Tourism

स्वरोजगार से स्वालम्बन की ओर उत्तराखंड। Uttarakhand from self-employment to self-reliance.

Uttarakhand Tourism

पहाड़ों में आकर पॉलिथीन का उपयोग न करें एवं इन सुंदर पहाड़ों में गंदगी ना फैलाएं।

Uttarakhand Tourism

पहाड़ी शैली में बने "पठाल" की छत वाले घर उत्तराखण्ड की समृद्ध वास्तुकला के प्रतीक हैं। 

General Knowledge

कैलाश पर्वत का अभिभूत करने वाला दृश्य पिथौरागढ़ से।

Uttarakhand Tourism

Green Road "हरी सड़क उत्तराखंड की" यह तकनीक उत्तराखंड से बाहर नहीं जानी चाहिये ।

Pauri

शानदार ग्राम पंचायत सुतोल जो की चमोली में है ये दृश्य अपने आप में मनमोहक है।

Culture

सुबह सबेरे 6:00 बजे अपना पौड़ी। Our Pauri at 6:00 in the morning.

Pauri

बीते रविवार नैनीताल, किलबरी, पंगोट, मुक्तेश्वर, धनाचूली, बेतालघाट रामगढ़ आदि जगहों में अच्छी खासी बर्...

Uttarakhand Tourism

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.