Home » Culture » क्या आपने भी देखी पनचक्की? Did you also see the watermill?

क्या आपने भी देखी पनचक्की? Did you also see the watermill?

क्या आपने भी देखी पनचक्की? Did you also see the watermill?

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जब बिजली जैसी चीजें उपलब्ध नही थी तब पानी से चलने वाले पनचक्की हुवा करते थे जिसे पानी के तेज बहाव को गौत की लकड़ी का बड़ा सा पाइप बना कर उस से सीधे लड़की के पंखों में पानी डाला जाता था जिस से पंखा तेजी से घूमता था पंखे के ऊपर लगी लम्बी लकड़ी को ऊपर वाले कमरे में सिलबट्टा जैसे पत्थर से जोड़ा जाता था जब लकड़ी के मजबूत पंखुड़ी पानी के बहाव से तेजी से घूमने लगते तो दोनों पत्थर भी घूमते थे जिसमें गेंहू, जौ ,मसाले, जैसी चीजें पिसती थी । उस वक्त इसे पीसने वाले पैसे नही लेते थे बल्कि थोड़ा सा अनाज का हिस्सा लेते थे । फिर डीजल चक्की आ गयी फिर बिजली वाली अब पिसाई तो इनमें भी होती है लेकिन इसमें अनाज गर्मी से जलने लगता है जिस से उसमे पोषक तत्व भी जल जाता है जबकि पनचक्की में शुद्व अनाज निकलता था यही कारण था तब पहाड़ो में बलशाली लोग होते थे।

यह भी पढ़िये :-  सप्तपर्णी के फूलों की गंध जो आधी रात में वातावरण को महका देती है।

Related posts:

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग पर लोकल निवासी से अनुरोध हैं की वहां की जमीन किसी को ना बेचे।

Culture

देसी शराब के एक ब्रांड का नाम काफल और माल्टा पर रखे जाने पर उत्तराखंड में कुछ लोगों की भावनाएं को ठे...

Culture

पूरी बाखली पलायन कर गयी जहां कभी खुशियाँ बसती थी। The entire Bakhli has fled where happiness used to...

Culture

विलुप्त होती घर के छत लगाने की प्राचीन और पक्की विधि स्लेट वाली छतें।

Culture

भारतवर्ष में यह परंपरा सदियों से चली आई है विशेष अवसरों पर धोती पहनकर एक साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रह...

Culture

कभी-कभी हमें ऐसे रास्तों पर भी चलना चाहिए जहां पर गाड़ी नहीं जाती।

Culture

बंद पड़े ताले 🔐 , आँगन में उगती घास 🍀, वीरान होते पहाड़।

Culture

पहाड़ी शैली में बने "पठाल" की छत वाले घर उत्तराखण्ड की समृद्ध वास्तुकला के प्रतीक हैं। 

General Knowledge

कोदे की रोटी खाने का आनंद ही अलग है खासकर जब भूख लगी हो।

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*