Home » Uttarakhand Tourism » खिर्सू उत्तराखंड में ऐसी जगह है जहां से वापस आने का मन नहीं करता।

खिर्सू उत्तराखंड में ऐसी जगह है जहां से वापस आने का मन नहीं करता।

दोस्तों कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहाँ से वापस लौटकर आने का मन नहीं करता..दूर तक विस्तृत घाटी, मन को सुकून देने वाली प्रकृति की नीरवता, उस नीरवता में रह-रहकर मधुर संगीत भरता चिड़ियों का कलरव और जिंदगी के सबसे पसंदीदा दोस्तों का साथ..🩷
मिल गई इसी जगह नाम है- खिर्सू


खिर्सू
जो लोग शांति और मन की शांति की तलाश में हैं, उनके लिए खिरसू सबसे अच्छी जगह है। हरे-भरे ओक और देवदार के जंगलों और सेब के बागों से घिरा यह खूबसूरत गांव गढ़वाल हिमालय की गोद में उत्तराखंड में घूमने के लिए बेहतरीन ऑफबीट जगहों में से एक है। खिरसू पौड़ी से 19 किलोमीटर दूर स्थित है और ट्रेकर्स, बैकपैकर्स और अकेले यात्रा करने वालों के लिए स्वर्ग है। यहाँ, आप शानदार नज़ारों, मंदिरों के भ्रमण और प्रकृति की सैर का आनंद ले सकते हैं। अगर आप उत्तराखंड घूमने जा रहे हैं तो यह सबसे अच्छी जगहों में से एक है ।

यह भी पढ़िये :-  गैरसैंण जिसे उत्तराखंड की पामीर के नाम से भी जाना जाता है। 

प्रमुख आकर्षण: घंडियाल देवी मंदिर और कंडोलिया देवता मंदिर में जाकर आशीर्वाद लें और उल्का गढ़ी तक ट्रेक करके पर्वत श्रृंखलाओं और बर्फ से ढकी चोटियों का अद्भुत दृश्य देखें।

कैसे पहुँचें: जॉली ग्रांट हवाई अड्डा निकटतम हवाई अड्डा है, जो खिसरू से 145 किलोमीटर दूर स्थित है। कोटद्वार, 115 किलोमीटर दूर स्थित है, जो निकटतम रेलवे स्टेशन है। खिरसू तक ड्राइव करना बेहद शानदार है और हर पल इसके लायक है।
तो आप भी प्रोग्राम बनाइये कभी यहां का और खो जाइये अद्भुत नजारों में

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*