देवभूमि उत्तराखंड की उभरती हुई नन्ही बाल गायिका शगुन उनियाल जिसने छोटी सी उम्र में ही देवभूमि उत्तराखंड से लेकर पूरे देश विदेश में अपने गीतों के माध्यम से अपने नाम के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है वैसे शगुन उनियाल अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है उसको पूरा उत्तराखंड भलीभांति जानता है उसके गीतों को हर उत्तराखंडी भाई बहन सुनता है आज नन्ही गायिका शगुन उनियाल से मिलकर बहुत खुशी हुई मैंने शगुन उनियाल से ढेर सारी बातें की और उससे उसकी पढ़ाई लिखाई से लेकर परिवार तक की बात की उसके माता पिता जी भाई बहनों के बारे में जानकारी भी हासिल की बहुत अच्छा लगा शगुन बहुत ही सरल स्वभाव की है उसकी आवाज बहुत ही मधुर है उसके कंठ में मां सरस्वती साक्षात विराजमान है साथ ही इस नन्ही बाल गायिका शगुन उनियाल से काफी समय से मेरे मिलने की तमन्ना थी दिली इच्छा थी और कल वह मेरी इच्छा पूरी हो गई।
देवभूमि उत्तराखंड की उभरती हुई नन्ही बाल गायिका शगुन उनियाल।
उत्तराखंड में स्वरोजगार को प्रत्मिकता देते हुए। चलो मालू-सालू रिवाज को रोज़गार बनाते है।
उत्तराखंड पहाड़ों में स्वरोजगार को अपनाकर पहाड़ के लोग आत्मनिर्भर बन सकतें हैं।
उत्तराखंड के जंगलों में मिलने वाला आंवला अब शहरों में 200 रुपये से 300 रुपये तक।
यह बॉलीवुड ऐक्टर दीपक डोबरियाल जो पौड़ी गढ़वाल के सतपुली से नाता रखते हैं।