इन दिनों पहाड़ी अंचलों में लखोरी मिर्च घर आंगनों में सूखती नजर आ रही हैं। यह तस्वीरें पौड़ी गढ़वाल के बीरोंखाल विकास खंड के सीली गांव में कुछ दिन पहले ली हैं।
यह मिर्चें करीब एक हजार रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही हैं। मैं फिर कहूंगा कि पहाड़ में खेती, बागवानी और पशुपालन ही आर्थिकी और रोजगार को संभाल सकते हैं।