Home » Uttarakhand Latest » खाती गाँव – पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक का प्रवेश द्वार। Khati Village – Gateway to the Pindari Glacier Trek of Uttarakhand.

खाती गाँव – पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक का प्रवेश द्वार। Khati Village – Gateway to the Pindari Glacier Trek of Uttarakhand.

उत्तराखंड के कुमाऊँ हिमालय में बसे खाती गाँव तक अब सड़क बन चुकी है, जिससे यात्री अब गाड़ी से सीधे यहाँ पहुँच सकते हैं। यह गाँव पिंडारी ग्लेशियर और सुंदरढुंगा ट्रेक का आखिरी मोटर मार्ग वाला पड़ाव है, यहीं से पैदल यात्रा शुरू होती है। समुद्रतल से करीब 7,350 फीट की ऊँचाई पर स्थित यह गाँव चारों ओर से हरे-भरे पहाड़ों और सीढ़ीनुमा खेतों से घिरा है। गाँव के नीचे बहती है नीले रंग की पिंडर नदी, जो इसकी सुंदरता को और बढ़ा देती है। गाँव में पत्थर के बने पारंपरिक घर, स्लेट की छतें, एक स्कूल, पोस्ट ऑफिस, दुकानें और एक मंदिर भी है। खाती में ठहरने के लिए प्राइवेट लॉज और कुमाऊँ मंडल विकास निगम का ट्रेकर्स हट उपलब्ध है। पहले यहाँ तक पहुँचने के लिए बागेश्वर होते हुए सं गाँव से पैदल यात्रा करनी होती थी, लेकिन अब रास्ता सुगम हो गया है। यह गाँव ट्रेकर्स और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक शांत और सुंदर पड़ाव है।

यह भी पढ़िये :-  पहाड़ का एक खूबसूरत घर चारों ओर से जंगल।

काठगोदाम से बागेश्वर तक
दूरी: लगभग 154–158 किमी
मार्ग: काठगोदाम → भुवाली → अल्मोड़ा → कौसानी → बागेश्वर
उसके बाद बागेश्वर से खाती गाँव तक
दूरी: लगभग 75 किमी
मार्ग: बागेश्वर → कपकोट → खर्किया → खाती

🏔️ खाती गाँव से पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक
खाती गाँव से पिंडारी ग्लेशियर तक की ट्रेकिंग यात्रा लगभग 5 दिनों की होती है, जिसमें आप हिमालय की सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।

 

Related posts:

देवभूमि उत्तराखंड की उभरती हुई नन्ही बाल गायिका शगुन उनियाल।

Uttarakhand Latest

चाहे ठंड हो या गरम, पहाड़ में चाय पीने में न कर शर्म। Drinking tea in Uttarakhand has its own unique ...

Uttarakhand Latest

गंगोत्री नेशनल पार्क, उत्तराखंड। Gangotri National Park, Uttarakhand.

Uttarakhand Tourism

पोस्टर भले ही काल्पनिक है, और नैनीताल का है। जिसमें 2040 में झील सूख गई है।

Uttarakhand Tourism

यह है आर्मी अनुशासन के साथ बसा सुन्दर लैंसडौन जो बसा है उत्तराखंड में।

Uttarakhand Tourism

1932 में बद्रीनाथ के पास हनुमान चट्टी पर तीर्थयात्री। Pilgrims at Hanuman Chatti near Badrinath in 1...

Uttarakhand Tourism

मुनस्यारी के लिए कितने दिन काफी हैं? How many days are enough for Munsiyari?

Uttarakhand Tourism

जोशीमठ के नीचे जड़ पर बाईपास सड़क का कार्य लोगों के तमाम विरोध के बावजूद जारी है। 

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड के गाँवों में आज भी लोग कैसे अलग तरह से सोचते हैं इसकी एक उदाहरण।

Our Village

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*