तुंगनाथ
Tungnath
तुंगनाथ पहाड़ी उत्तराखंड के गढ़वाल में केदारनाथ के पास स्थित एक ऊंची पहाड़ी है। यहां चोपाटी चट्टी के पास 12080 फीट ऊंचाई पर भगवान शिव का एक मंदिर स्थित है। यह भारत का सबसे ऊंचा मंदिर है, जिसके कारण तुंगनाथ का नाम सार्थक हुआ है। यहां स्थित शिव मंदिर की गणना ‘पंचकेदारों’ में की जाती है तथा यहां बहुरूपी शिव की पूजा की जाती है। प्राचीन काल में तुंगनाथ को उत्तराखंड का पवित्र स्थान माना जाता था। महाभारत वन पर्व के अंतर्गत तीर्थराज में जिस भृंगतुंग नामक स्थान का उल्लेख है, वह संभवतः तुंगनाथ ही है। कहा जाता है कि इस पहाड़ी के पास ऋषिकुल्या नदी बहती है। ‘ऋषिकुल्या समं नर: स्नात्वा विकलमाश:, ईश्वर ऋषियों के पिता का लाभ है। यदि वसेनमा शाकाहारी गृहविहीन हो जाए, भृगुतुंग समासद्य यंत्र भृगुयात्रा पर महर्षिगण सेवा, राजन्सा आश्रम: प्रसिद्ध भृगुतुंगो महागिरि: यहां इस स्थान को गर्भ का ताप बताया गया है। ऋषिकुल्या गढ़वाल में ऋषिगंगा नाम की एक नदी है।