प्रियांश आर्य और आयुष बडोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग में धमाल मचाया हुआ है। पूरे लीग में ताबड़तोड़ छक्कों की बरसात करने वाले प्रियांश और आयुष बडोनी ने मिलकर 56 छक्के लगा दिए हैं दोनों ही बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। दोनों की बेटिंग को देखकर लग रहा है इस बार आईपीएल इन खिलाडियों पर बड़ी बोलियां लग सकती हैं। बता दें कि अब तक टूर्नामेंट में प्रियांश आर्य ने 06 पारियों में 86.4 की एवरेज से 432 रन और बडोनी ने 53.33 की एवरेज से 320 रन बनाए हैं। प्रियांश ने 29 और आयुष बडोनी ने 27 छक्के लगाए हैं।
प्रियांश आर्य और आयुष बडोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग में मचाया धमाल।
भारत का नाम रोशन करने वाली पहाड़ की बेटी मानसी नेगी होंगी यूथ आइकॉन Yi नेशनल अवार्ड 2024 से सम्मानित।
हार जीत तो खेल में लगी रहती है, अंगद ने जिस तरह से लडाई लड़ी हमे उन पर गर्व है।
उत्तराखंड की अधिकता रौतेला अरुणाचल प्रदेश t20 क्रिकेट टीम में चयनित हुई ।
उत्तराखंड के चमोली जिले के छोटे से गांव आली मज्याडी से निकले दिगंबर सिंह रावत ने आज अंतरराष्ट्रीय स्...