Home » Uttarakhand Tourism » उत्तराखंड में रिंगाल से स्वरोजगार की राह।

उत्तराखंड में रिंगाल से स्वरोजगार की राह।

हिमालयी महाकुंभ नंदा देवी राजजात यात्रा में रिंगाल की छंतोली से लेकर रिंगाल के विभिन्न उत्पाद आज भी लोगों को बेहद भाते हैं। रिंगाल से जहां केवल पांच या छह प्रकार का सामान बनाया जाता था वहीं अब 200 से अधिक प्रकार का सामान बनाया जा रहा है।

Ringal is creating new opportunities for self-employment in Uttarakhand
रिंगाल देव भूमि उत्तराखंड के ऊंच घने जंगलों में पाया जाने वाला एक वृक्ष है। ये वृक्ष बाँस प्रजाति का है। बाँस और रिंगाल के बीच अंतर बस इतना है कि बाँस आकार में बहुत बड़ा होता है और रिंगाल थोड़ा छोटा। रिंगाल और बाँस की लकड़ियों की बनावट और पत्तियाँ लगभग एक समान ही होती हैं।

Ringal is creating new opportunities for self-employment in Uttarakhand

रिंगाल 1000-7000 फ़ीट की ऊँचाई वाले क्षेत्रों में पाया जाता है क्योंकि रिंगाल को पानी और नमी की आवश्यकता ज्यादा रहती है वही बाँस सामान्य ऊँचाई वाले क्षेत्रों में आसानी से पाया जाता है। रिंगाल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के अलावा भूस्खलन को रोकने में भी सहायक होता है।

यह भी पढ़िये :-  स्वरोजगार की मिसाल दे रही हैं पौड़ी की बसंती नेगी। Swarojgaar Ki Misal de rahi hai Pauri ki Basanti Negi.

उत्तराखंड में रिंगाल की 12 प्रजाति होती है लेकिन ज्यादातर जगहों पर आठ प्रकार का रिंगाल पाया जाता है। देव रिंगाल,थाम रिंगाल, मालिंगा रिंगाल, गोलू (गड़ेलू) रिंगाल, ग्यंवासू रिंगाल,सरुड़ू रिंगाल,भट्टपुत्रु रिंगाल, नलतरू रिंगाल। लेकिन सबसे उत्तम प्रजाति का रिंगाल देव रिंगाल होता है।


रिंगाल उत्तराखण्ड के लोकजीवन का अभिन्न अंग है। इसके बिना पहाड़ के लोकला की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। रिंगाल से दैनिक जीवन में काम आने वाले जरुरी उपकरण तो बनते ही हैं, इनसे कई तरह के आधुनिक साजो-सामान भी बनाये जा रहे हैं।

आत्मनिर्भर उत्तराखंड की ओर बढ़ते कदम

Related posts:

खतरनाक पहाडी की पगडंडी पर बसा पौड़ी जिले का अंतिम गांव डोबरी अपने आप बहुत सुंदर हैं।

Uttarakhand Tourism

सौम्या गर्ब्याल को SDM व शुभांगी सोनाल को राज्य कर अधिकारी के पद पर चयन होने पर बहुत बहुत बधाई।

Uttarakhand Latest

दूसरे फ़्लाइवेट सेमीफ़ाइनल मैचअप में डोंगहुन चोई ने उत्तराखंड के अंगद बिष्ट को हराया। 

Khel-Khiladi

उत्तराखंड में महिलाएं सडक़ किनारे मौसमी सब्जियां बेचकर परिवार की आर्थिक स्थिति को कर रही सुदृढ़

Uttarakhand Latest

गैरसैंण जिसे उत्तराखंड की पामीर के नाम से भी जाना जाता है। 

Uttarakhand Tourism

गुलमोहर के फूल को "स्वर्ग का फूल" के नाम से क्यों जाना जाता है?

Uttarakhand Tourism

A Rustic-Luxury Retreat in Almora Uttarakhand - The Village House.

Uttarakhand Tourism

उत्तराखंड मे टेढ़ी मेडी सड़क पर चलती हुई गाड़ी। A vehicle moving on a winding road in Uttarakhand.

Uttarakhand Tourism

सुमन बुढ़ाकोटी गौड़ उत्तराखंड की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी।

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*