
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के मुकुल बडोनी (#Mukul_Badoni) एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जो रंगों की मदद और अपने हाथों के हुनर से किसी भी बेजान दिवार पर ब्रश मारकर उसे ऐसा बना सकते हैं कि देखने वाला देखता रह जाए। आज तक इन्होंने उत्तराखण्ड के कई सारी जगहों और बहुत सी दीवारों पर अपनी कलाकारी दिखाई है, इसलिए इन्हें दूर-दूर से लोग चित्रकारी के लिए बुलाते हैं। इन्होंने ने एक से बड़ कर एक शानदार पेंटिंग बनाई और बनते रहते है आपको ये पेंटिंग कैसी लगी कमेंट करके बताएं।








