Home » Culture » नई टिहरी में पय्यां (पदम) के फूलों की बहार। Bloom of Payyan (Padma) flowers in New Tehri.

नई टिहरी में पय्यां (पदम) के फूलों की बहार। Bloom of Payyan (Padma) flowers in New Tehri.

नई टिहरी में हर वर्ष की भांति इस बार भी शरद – शिशिर में पय्यां (पदम) के फूलों के बाहर छा गई है। कुछ सालों से ये हफ्ते से दो हफ्ते पहले खिलने लगे हैं। दूसरी यह बात भी नोटिस की गई है कि पेड़ पर धीरे-धीरे खिलने की बजाय अब तेजी से 10 से 15 दिन में पूरी तरह खिलकर कोंपल और फिर पत्तियों आने लगी हैं।

हालांकि पय्यां फूलने का सीजन यही है। प्रायः नवंबर में खिलना शुरू होने के स्थान पर अब अक्टूबर में ही खेलने लगे हैं। नई टिहरी में इसके करीब 300 वृक्ष हैं। काफी संख्या में सड़कों के किनारे पूर्व के वर्षों में बाकायदा रोपे गए हैं। इस काम में कुछ योगदान हम जैसे साथियों का भी है।

यह भी पढ़िये :-  बागेश्वर के श्री इन्द्र सिंह धामी द्वारा बनाया गया चीड़ के बगेट से गागर।

इस बार नई बात मैंने यह भी नोटिस की है कि कुछ निचले क्षेत्र बौराडी से होते हुए ऊपरी क्षेत्र बुडोगी डांडा तक कुछ दिन के अंतराल पर खिलने वाले और साथ ही कम धूप वाले उत्तरी ढलान की तरफ भी बाद में खिलने वाले फूल इस बार लगभग एक साथ सब जगह खिल गए।

नई टिहरी में कलेक्ट्रेट से कॉन्वेंट स्कूल की ओर जाएं तो स्कूल की ओर की बाउंड्री दीवाल के बाहर एक लाइन में एक दर्जन के करीब वृक्षों पर एक साथ फूल खिल गए। हल्के पिंक रंग के होने के कारण और भी ज्यादा सुंदर लग रहे हैं। दिन भर इन वृक्षों पर सैकड़ो और हजारों की संख्या में मधुमक्खियां मंडराती रहती हैं
तो नई टिहरी के निवासी और बाहर से आने वाले लोग भी कहीं पर कुछ देर इन वृक्षों के पास खड़े होकर, गाडी रोककर भी इनकी सुंदरता को देख और मधुमक्खियों के मंडराने के संगीत को सुन सकते हैं।

यह भी पढ़िये :-  हार जीत तो खेल में लगी रहती है, अंगद ने जिस तरह से लडाई लड़ी हमे उन पर गर्व है।

Related posts:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर का दृश्य है यहां पर पहले भागीरथी नदी शहर के किनारे होकर गुजरती थी।

Uttarkashi

हरिद्वार के मशहूर बिल्लू भाई के परांठे।  

Culture

उत्तराखंड रुद्रप्रयाग के अंगद बिष्ट ने MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स)में चीन में रविवार को हुए फ्लाईवेट...

Culture

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल चंबा गांव थान बिडोन की माताओं बहनों ने शुरू किया स्वरोजगार

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड के पहाड़ बहुत सुंदर हुए इसीलिए नजर लग गई।

Culture

छोड़ आया हूँ मैं गांव की 1000 गज में बनी हवेली, शहर में 100 गज के मकान को अपनी तरक्की बताता हूँ, तिबा...

Uttarakhand Latest

ओम पर्वत से पहली बार बर्फ गायब | For the first time snow disappeared from Om Parvat।

Culture

उत्तराखंड की प्रसिद्ध महिलाएं वीरता की मिसाल, संस्कृति की पहचान। Famous women of Uttarakhand are an ...

Culture

उत्तराखंड में पहाड़ी शैली के सुंदर मकान। Beautiful hill style houses in Uttarakhand.

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.