Home » Uttarakhand Tourism » दिल्ली से लैंसडाउन पहुँचने का सम्पूर्ण विवरण। Complete details of reaching Lansdowne from Delhi.

दिल्ली से लैंसडाउन पहुँचने का सम्पूर्ण विवरण। Complete details of reaching Lansdowne from Delhi.

लैंसडाउन

दिल्ली से लैंसडाउन की दूरी करीब 255 किमी किलोमीटर हैं। समुद्र तल से 1700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, उत्तरांखण्ड के आकर्षक हिल स्टेशनों में से एक है। यहाँ शांतिपूर्ण वातावरण स्वच्छ वातावरण, स्वास्थ्यप्रद मौसम, हरी-भरी ढलानें, हैं। पौड़ी गढ़वाल ज़िले में स्थित है। यहां ऊंचे-ऊंचे देवदार के पेड़, खूबसूरत पहाड़ियां, और झीलें हैं। यहां टिप एंड टॉप, भुल्ला झील, और दरवान सिंह रेजिमेंटल म्यूज़ियम घूमने के अलावा, बोटिंग और सफ़ारी का भी मज़ा लिया जा सकता है.


कैसे पहुँचे-

  • अगर आप वीकेंड प्लान पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप फ्लाइट से भी जा सकते हैं।
  • देहरादून हवाईअड्डा लैंसडाउन से सबसे करीब है।
  • एयरपोर्ट से आप लैंसडाउन कैब और बस से जा सकते हैं।
  • ट्रेन से भी लैंसडाउन पहुंचा जा सकता है। लैंसडाउन पहुंचने के लिए कोटद्वार निकटतम रेलवे स्टेशन है।
  • कोटद्वार के लिए रेल दिल्ली से देर रात निकलती है और सुबह में आपको जल्दी पहुंचा देती है।
  • कोटद्वार से लैंसडाउन 40 किलो मीटर दूर है।
  • यहां से आसानी से साधन मिल जाएगा लैंस पहुंचने के लिए।
  • दिल्ली से लैंसडाउन बाय रोड भी पहुंच सकते हैं।
  • यह 260 किलो मीटर की दूरी पर है।
  • आप अगर एडवेंचर करना पसंद करते हैं तो रोड से जाना भी अच्छा अनुभव हो सकता है।
यह भी पढ़िये :-  उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का एक शहर है धारचूला। Dharchula is a city in the Pithoragarh district of Uttarakhand.

Related posts:

तुंगनाथ पहाड़ी उत्तराखंड के गढ़वाल में केदारनाथ के पास स्थित एक ऊंची पहाड़ी.

Uttarakhand Tourism

रानीखेत भारत के उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक खूबसूरत हिल स्टेशन और एक छावनी शहर है।

Uttarakhand Tourism

उत्तराखंड के 2 टूर प्लान बता रहा हूं, कहीं पर नोट करके रख लेना। I am telling you two tour plans for ...

Uttarakhand Tourism

पहाड़ों में आकर पॉलिथीन का उपयोग न करें एवं इन सुंदर पहाड़ों में गंदगी ना फैलाएं।

Uttarakhand Tourism

उत्तराखंड की सबसे पुरानी और सबसे पहली झील। The oldest and the first lake of Uttarakhand.

General Knowledge

Savan Ke Mahine mein Satpuli- Pauri Garhwal-Uttarakhand ka adbhud 👌 nazara.

Pauri

खाती गाँव - पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक का प्रवेश द्वार। Khati Village - Gateway to the Pindari Glacier T...

Uttarakhand Tourism

नैनीताल झील की खूबसूरत वादियाँ - जय देवभूमि जय उत्तराखंड

Uttarakhand Tourism

पहाड़ो मैं मडूवे की फसल तयार होने लग गई है। The Maduwa crop has started getting ready in the mountai...

Uttarakhand Tourism

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*