Home » Uttarakhand Tourism » गंगोत्री नेशनल पार्क, उत्तराखंड। Gangotri National Park, Uttarakhand.

गंगोत्री नेशनल पार्क, उत्तराखंड। Gangotri National Park, Uttarakhand.

गंगोत्री नेशनल पार्क, उत्तराखंड का एक अद्भुत और शांतिपूर्ण स्थल है, जो अपनी सुंदरता और प्राकृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है। यह पार्क गंगोत्री धाम के पास स्थित है और यहां की खूबसूरत घाटियाँ, हिमालयी पर्वत, और दुर्लभ वन्यजीवों को देखने के लिए पर्यटक आते हैं। यहां की हवा में ठंडक और वातावरण में शांति का अहसास होता है।

कैसे पहुंचे:
नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून (जॉली ग्रांट एयरपोर्ट) है, जो गंगोत्री नेशनल पार्क से लगभग 250 किमी दूर स्थित है।
देहरादून से गंगोत्री तक सड़क मार्ग से पहुंचा जा सकता है।
गंगोत्री तक सड़क मार्ग द्वारा पहुंचने के लिए, आप ऋषिकेश, देहरादून, या हरिद्वार से टैक्सी या बस ले सकते हैं।
नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और हरिद्वार हैं, जो गंगोत्री के लिए जाने वाले रास्ते पर स्थित हैं।

यह भी पढ़िये :-  पहाड़ी शैली में बने "पठाल" की छत वाले घर उत्तराखण्ड की समृद्ध वास्तुकला के प्रतीक हैं। 

कब जाएं:
गंगोत्री नेशनल पार्क की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से नवम्बर के बीच है।
इस समय मौसम साफ और सुखद रहता है।
सर्दी में तापमान काफी गिर सकता है और मानसून में बारिश के कारण यात्रा में दिक्कत हो सकती है।

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.