खूबसूरत हिल स्टेशन पौड़ी के नजदीक घुडदौडी व खोलाचौरी तेजी से नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहे हैं। यहां की सुंदर पहाड़ियां, शानदार बांज, बुरांश व चीड़ के जंगल व ठंडी-ठंडी हवा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जिस प्रकार हिल स्टेशन लैंसडाउन के नजदीक डेरियाखाली व गुमखाल पर्यटन केन्द्र के रुप में उभरे, वैसे ही पौडी के पास ये उभर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी घुडदौडी से लेकर खोलाचौरी तक शानदार रिजोर्ट व होमस्टे खोले हुए हैं। MERAKI HUTS व B R S Farms ने पहाड़ी शैली में शानदार होमस्टे बनाये हुए हैं.. उत्तराखंड बनाने का फायदा तभी माना जा सकता है जब हर ओर पहाड़ी संस्कृति की छाप दिखाई दे। पर्यटक भी यही देखने आते हैं।.. तो आप भी लीजिए शानदार पौड़ी शहर सहित घुडदौडी व खोलाचौरी का मजे।
Home » Uttarakhand Tourism » खूबसूरत हिल स्टेशन पौड़ी के नजदीक घुडदौडी व खोलाचौरी तेजी से नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहे हैं।
खूबसूरत हिल स्टेशन पौड़ी के नजदीक घुडदौडी व खोलाचौरी तेजी से नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहे हैं।
उत्तराखंड की चार फेमस महिला यूट्यूबरस, आपकी पसंदीदा व्लॉगर कौन हैं ?
चंबा चौहरा टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड, Chamba Choraha, Tehri Garhwal, Uttarakhand.
तुंगनाथ पहाड़ी उत्तराखंड के गढ़वाल में केदारनाथ के पास स्थित एक ऊंची पहाड़ी.
कोटबाग़ रामनगर उत्तराखंड पैदल सफारी को हो जाईये तैयार। Get ready for Kotbagh Ramnagar Uttarakhand wal...