
खूबसूरत हिल स्टेशन पौड़ी के नजदीक घुडदौडी व खोलाचौरी तेजी से नए पर्यटन केंद्र के रूप में उभर रहे हैं। यहां की सुंदर पहाड़ियां, शानदार बांज, बुरांश व चीड़ के जंगल व ठंडी-ठंडी हवा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। जिस प्रकार हिल स्टेशन लैंसडाउन के नजदीक डेरियाखाली व गुमखाल पर्यटन केन्द्र के रुप में उभरे, वैसे ही पौडी के पास ये उभर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी घुडदौडी से लेकर खोलाचौरी तक शानदार रिजोर्ट व होमस्टे खोले हुए हैं। MERAKI HUTS व B R S Farms ने पहाड़ी शैली में शानदार होमस्टे बनाये हुए हैं.. उत्तराखंड बनाने का फायदा तभी माना जा सकता है जब हर ओर पहाड़ी संस्कृति की छाप दिखाई दे। पर्यटक भी यही देखने आते हैं।.. तो आप भी लीजिए शानदार पौड़ी शहर सहित घुडदौडी व खोलाचौरी का मजे।