Home » Uttarakhand Tourism » जो आज माउंट एवरेस्ट पर्वत है, हमारे पुराणों में गौरी शंकर पर्वत कहा गया है।

जो आज माउंट एवरेस्ट पर्वत है, हमारे पुराणों में गौरी शंकर पर्वत कहा गया है।

गौरी शंकर एक पर्वत शिखर है,ऊँचाई 29,031 फीट। हमारे पुराणों ने इसे गौरी शंकर कहा गया है क्योंकि हमारे पूर्वज मानते थे कि इस पर्वत के उतुंग शिखर पर महादेव अपनी पत्नी गौरी के साथ विचरण करते हैं।

इसी पर्वत को हमारे पूर्वजों ने सागर माथा भी कहा यानि अगर हम सागर की ओर से चलें और दृष्टि ऊपर करें तो इसी पर्वत के शिखर को हम देख पातें हैं (भाव रूप में) क्योंकि ये सबसे ऊँची है। नेपाल में इसे अब भी सागरमाथा ही कहा जाता है।

यह पर्वत शिखर प्रभु राम के पूर्वज राजा सगर की भी तपःस्थली थी।स्वामी दयानंद सरस्वती जिस तिब्बत को मानव-सभ्यता की उदगम स्थली मानते हैं, उस तिब्बत के लोग इस पर्वत शिखर को चोमोलुंगमा कहते हैं।

यह भी पढ़िये :-  Kausani stay @1700/- Hotel Himalyan View Kausani, Uttarakhand.

मगर हम लोग इसे क्या कहते हैं?

हम हिन्दू इस पर्वत शिखर को “एवरेस्ट” कहते हैं?

क्यों कहते हैं?

क्योंकि सन 1852 में एक अंग्रेज सर्वेयर था ‘जॉर्ज एवरेस्ट”, उसने इसका एक नक्शा बनाया और हल्ला मचाया कि इस पर्वत की खोज उसने की है और इस झूठ को वो दुनिया भर में लेकर गया। सन 1865 में जब ये आदमी रिटायर होकर अपने देश इंग्लैंड जा रहा था तो उसके रिटायरमेंट फेयरवेल में बतौर तोहफ़ा उसके नाम पर इस शिखर का नाम एवरेस्ट रख दिया गया।

और हम भी उसे सागरमाथा, गौरी-शंकर के नाम से पुकारना छोड़कर एवरेस्ट कहने लग गये।

Related posts:

कोदियाबगढ़ बने देश की ग्रीष्म ऋतु राजधानी, नेहरु ने जारी किए सर्वे के लिए 5000 रुपये

Uttarakhand Tourism

सुबह सबेरे 6:00 बजे अपना पौड़ी। Our Pauri at 6:00 in the morning.

Pauri

Sagar Village, Chamoli District, Uttarakhand.

Our Village

हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध कढ़ी चावल के स्टॉल पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ लग जाती है।

Uttarakhand Tourism

रिंगाल मेन राजेन्द्र बडवाल की बेजोड हस्तशिल्प कला, रिंगाल से बनाया उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनाल।

Chamoli

उत्तराखंड की चार फेमस महिला यूट्यूबरस, आपकी पसंदीदा व्लॉगर कौन हैं ?

Culture

आर्गेनिक कखड़ी की बेल - Organic Cucumber vine at Uttarakhand.

Uttarakhand Tourism

रानीखेत भारत के उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक खूबसूरत हिल स्टेशन और एक छावनी शहर है।

Uttarakhand Tourism

चंबा चौहरा टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड, Chamba Choraha, Tehri Garhwal, Uttarakhand.

Tehri

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*