Home » Uttarakhand Tourism » जो आज माउंट एवरेस्ट पर्वत है, हमारे पुराणों में गौरी शंकर पर्वत कहा गया है।

जो आज माउंट एवरेस्ट पर्वत है, हमारे पुराणों में गौरी शंकर पर्वत कहा गया है।

गौरी शंकर एक पर्वत शिखर है,ऊँचाई 29,031 फीट। हमारे पुराणों ने इसे गौरी शंकर कहा गया है क्योंकि हमारे पूर्वज मानते थे कि इस पर्वत के उतुंग शिखर पर महादेव अपनी पत्नी गौरी के साथ विचरण करते हैं।

इसी पर्वत को हमारे पूर्वजों ने सागर माथा भी कहा यानि अगर हम सागर की ओर से चलें और दृष्टि ऊपर करें तो इसी पर्वत के शिखर को हम देख पातें हैं (भाव रूप में) क्योंकि ये सबसे ऊँची है। नेपाल में इसे अब भी सागरमाथा ही कहा जाता है।

यह पर्वत शिखर प्रभु राम के पूर्वज राजा सगर की भी तपःस्थली थी।स्वामी दयानंद सरस्वती जिस तिब्बत को मानव-सभ्यता की उदगम स्थली मानते हैं, उस तिब्बत के लोग इस पर्वत शिखर को चोमोलुंगमा कहते हैं।

यह भी पढ़िये :-  हर्षिल वैली उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री के रास्ते में बसी एक शांत और सुंदर घाटी।

मगर हम लोग इसे क्या कहते हैं?

हम हिन्दू इस पर्वत शिखर को “एवरेस्ट” कहते हैं?

क्यों कहते हैं?

क्योंकि सन 1852 में एक अंग्रेज सर्वेयर था ‘जॉर्ज एवरेस्ट”, उसने इसका एक नक्शा बनाया और हल्ला मचाया कि इस पर्वत की खोज उसने की है और इस झूठ को वो दुनिया भर में लेकर गया। सन 1865 में जब ये आदमी रिटायर होकर अपने देश इंग्लैंड जा रहा था तो उसके रिटायरमेंट फेयरवेल में बतौर तोहफ़ा उसके नाम पर इस शिखर का नाम एवरेस्ट रख दिया गया।

और हम भी उसे सागरमाथा, गौरी-शंकर के नाम से पुकारना छोड़कर एवरेस्ट कहने लग गये।

Related posts:

Savan Ke Mahine mein Satpuli- Pauri Garhwal-Uttarakhand ka adbhud 👌 nazara.

Pauri

यह मुंदियापानी फॉरेस्ट रेस्ट हाउस है, जो की कालागढ़ टाइगर रिज़र्व रेंज के घने जंगलो के बिच बना है।

Uttarakhand Tourism

न्यू टिहरी उत्तराखंड, New Tehri Uttarakhand.

Uttarakhand Tourism

उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग बनकर तैयार हो गई है!

Uttarakhand Tourism

प्रकृति का यह नजारा उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का है जो कि अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है।

Uttarakhand Tourism

पहाड़ी शैली में बने "पठाल" की छत वाले घर उत्तराखण्ड की समृद्ध वास्तुकला के प्रतीक हैं। 

General Knowledge

नंदी कुंड भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक उच्च ऊंचाई वाली झील है।

Uttarakhand Tourism

हरिद्वार में स्थित प्रसिद्ध कढ़ी चावल के स्टॉल पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ लग जाती है।

Uttarakhand Tourism

बागेश्वर के श्री राजेंदर कोरंगा ने कीवी की खेती करके क्षेत्र को रोजगार का एक नया विकल्प दिया।

Uttarakhand Tourism

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.