ये वो गांव है जहां पलायन नहीं हुआ और यहां के लोग बहु मेहनती होते हैं यहां सभी अनाज होता है जैसे की आलू की खेती होती है और मंडवा ,झंगोड़ा,गेंहू, कौणी,सटी मतलब चावल और चौलाई (चू) फल में होता है आज कल माल्टा माल्टा बहुत होता है यहां नारंगी ये जो सब के घर के आगे दिख रहे हैं वो माल्टा के पेड़ ही हैं।
आडू होता है खुमानी,और नसपति, एक और बात यहां पर कद्दू बहुत होता है एक दो साल चल जाता है बहुत खूबसूरत जगह है यहां पर सभी लोग आते हैं घूमने जो भी एक बार यहां घूमने जाते हैं फिर उनका मन वापस जाने का नहीं करता है क्योंकि यह इतनी खूबसूरत जगह है यहां पर चारों तरफ हरियाली हरियाली।
Nice to see about Meru muluk.
Really our muluk/state is heaven on earth..
You are doing outstanding work.
Keep it up..
🙏🏼 धन्यवाद दीपक उनियाल जी।