
काफी लोग जानते है कि कोर्बेट का घना जंगल बहुत दूर तक फैला है , और इसका एक हिस्सा अभी भी अनछुआ है ” कालागढ़ ” ! यहाँ के जंगल में एक ऐसा नशा है जो आपको बार बार आने की मजबूर करेगा। कई कई किलो मीटर तक आपको जंगल मे ही गाड़ी चलानी होती है । आपको वह सब कुछ मिलेगा यहाँ , नदी झरने पहाड़ जंगल घाटी सब…. और यहाँ की एक पहाड़ की चोटी पर एक रिसार्ट बना है जिसका 4 किलोमीटर का रास्ता वकिये आपके जहन में डर के साथ रोमांच भर देगा , धीरे धीरे आप छोटी पर पहुचते जाओगे , इस रिसोर्ट में रूम भी इतने खुले बने है कि आपको अपनी गाड़ी लेकर रूम मे जाना होगा , जो फल हम बाजार में देखते है वह आपको आपके रूम के बाहर दिख जायेगें , चिड़ियों की बहुत सी प्रजाति यहाँ दिखेगी, दूर दिखता ढिकाला का जंगल व कालागढ़ डैम… और वाइल्डलाइफ अगर बात की जाए तो…. रात को हिरण तो आपके यहाँ कमरे तक के बाहर आ जाते है ….कमाल का है यह रिसोर्ट । यहाँ आकर आपको वकिये लगेगा के वकिये यह ” वन में वास ” सा है ।