Home » Uttarakhand Tourism » ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट की प्रमुख विशेषताएं। Key features of Rishikesh-Karnprayag Rail Line Project.

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट की प्रमुख विशेषताएं। Key features of Rishikesh-Karnprayag Rail Line Project.

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए 1996 में प्रस्‍ताव रखा गया था. 2015 में इस पर काम शुरू हुआ. 125 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के अब 2026 में पूरा होने की उम्‍मीद है। 

पिछले दिनों मसूरी में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए उत्‍तर रेलवे रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया था कि यह परियोजना दिसंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी और इस पर ट्रेन चलने लगेगी। 

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन कुल 125 किलोमीटर लंबी है. इसमें से इसका 105 किलोमीटर हिस्‍सा सुरंगों से गुजरेगा. रेलवे ट्रैक का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस ट्रैक पर 16 मुख्य रेलवे पुल और चार छोटे रेलवे पुल बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा श्रीनगर गढ़वाल, गोचर और कालेश्वर में रेलवे स्टेशनों को जोड़ने के लिए मोटर पुलों का निर्माण भी किया गया है। 

यह भी पढ़िये :-  नैनीताल और उसके आसपास सात झीलों के बारे में। About the seven lakes in and around Nainital.

Related posts:

गुलाब जामुन की मिठाई आपने खूब खाई होगी लेकिन गुलाब जामुन का फल आपने नही खाया होगा।

Uttarakhand Tourism

बामणी गांव का अनूठा 'नंदालोकोत्सव! बद्रीनाथ मंदिर के पास स्थित है। 

Culture

पलायन की मार झेलता ये घर। पहाड़ो में ऐसे सेंकड़ों मकानों की जजर्र हालत बन गई है ।

Culture

धनौल्टी, उत्तराखंड। Dhanaulti, Uttarakhand.

Uttarakhand Tourism

रिंगाल मेन राजेन्द्र बडवाल की बेजोड हस्तशिल्प कला, रिंगाल से बनाया उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनाल।

Chamoli

चोपता तुंगनाथ ट्रैक, डोगलभीटा, उत्तराखंड। Chopta Tungnath Track , Dogalbhita, Uttarakhand.

Uttarakhand Tourism

पहाड़ो मैं मडूवे की फसल तयार होने लग गई है। The Maduwa crop has started getting ready in the mountai...

Uttarakhand Tourism

खैरासैंण सतपुली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड। Khairasain Satpuli Pauri Garhwal Uttarakhand.

Our Village

लण्ढोर उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित एक सुंदर और ऐतिहासिक नगर है।

Uttarakhand Tourism

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*