Home » Uttarakhand Tourism » ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट की प्रमुख विशेषताएं। Key features of Rishikesh-Karnprayag Rail Line Project.

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट की प्रमुख विशेषताएं। Key features of Rishikesh-Karnprayag Rail Line Project.

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए 1996 में प्रस्‍ताव रखा गया था. 2015 में इस पर काम शुरू हुआ. 125 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के अब 2026 में पूरा होने की उम्‍मीद है। 

पिछले दिनों मसूरी में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए उत्‍तर रेलवे रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया था कि यह परियोजना दिसंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी और इस पर ट्रेन चलने लगेगी। 

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन कुल 125 किलोमीटर लंबी है. इसमें से इसका 105 किलोमीटर हिस्‍सा सुरंगों से गुजरेगा. रेलवे ट्रैक का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस ट्रैक पर 16 मुख्य रेलवे पुल और चार छोटे रेलवे पुल बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा श्रीनगर गढ़वाल, गोचर और कालेश्वर में रेलवे स्टेशनों को जोड़ने के लिए मोटर पुलों का निर्माण भी किया गया है। 

यह भी पढ़िये :-  मरचुला एक सुंदर ऑफबीट डेस्टिनेशन है, जो उत्तराखंड के रामनगर शहर में है। Marchula is a beautiful offbeat destination located in the town of Ramnagar in Uttarakhand.

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*