ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए 1996 में प्रस्ताव रखा गया था. 2015 में इस पर काम शुरू हुआ. 125 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के अब 2026 में पूरा होने की उम्मीद है।
पिछले दिनों मसूरी में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए उत्तर रेलवे रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया था कि यह परियोजना दिसंबर 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगी और इस पर ट्रेन चलने लगेगी।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन कुल 125 किलोमीटर लंबी है. इसमें से इसका 105 किलोमीटर हिस्सा सुरंगों से गुजरेगा. रेलवे ट्रैक का काम लगभग पूरा हो चुका है. इस ट्रैक पर 16 मुख्य रेलवे पुल और चार छोटे रेलवे पुल बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा श्रीनगर गढ़वाल, गोचर और कालेश्वर में रेलवे स्टेशनों को जोड़ने के लिए मोटर पुलों का निर्माण भी किया गया है।