कुछ दिन पहले टिहरी जिले के तिनगढ़ गांव को पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के चलते खाली कराना पड़ा था और अब तिनगढ़ के ठीक सामने बाल गंगा नदी के दूसरी ओर बसा तोली गांव भी नीचे नदी से हो रहे कटाव के कारण खतरे की जद में आ गया है। इस गांव में जुलाई में एक स्थान पर भूस्खलन से मां बेटी की दबकर मौत हो गई थी।
इन फोटोग्राफ्स से आप समझ सकते हैं। कटाव से करीब 20 दिन पहले का फोटो और आज का फोटो। एक फोटो गूगल सेटेलाइट से। भूस्खलन वाली जगह को मैंने लाल घेरे से मार्क किया है।