पहाड़ों के घरों में सादगी और प्रकृति का अनोखा जुड़ाव है। जहां हर दीवार, खिड़की–दरवाजे, दैली (सीढ़ी) पहाड़ी संस्कृति की कहानी बयां करती है। ये घर सिर्फ लकड़ी-पत्थर नहीं, आत्मीयता और परंपराओं का प्रतीक हैं।
पहाड़ों के घरों में सादगी और प्रकृति का अनोखा जुड़ाव है।
