Home » Culture » मैं धराली हूँ,पहाड़ों की गोद में पली एक मासूम सी बच्ची।

मैं धराली हूँ,पहाड़ों की गोद में पली एक मासूम सी बच्ची।

मैं धराली हूं


मैं धराली हूँ,पहाड़ों की गोद में पली एक मासूम सी बच्ची,
जिसने झरनों की हँसी सुनी,
देवदारों की इस लोरी में आँखें मूंदी, सपनों में जी रही थी सच्ची।
मेरे आँगन में बहती थी भागीरथी,खीर गंगा।
जैसे माँ की ममता — शीतल, सरल, जीवनदायिनी मन रहता था चंगा।
मैंने कभी शिकायत नहीं की,
जब तुमने मेरी मिट्टी खोदी,
पेड़ काटे, पत्थर उखाड़े,
मेरी नदियों पर बाँध बाँधे।

ंंमैं चुप रही…
पर अब मैं टूटी हूँ।
इक आस से छूटी हूं।
अब मैं पूछती हूँ
हे मानव क्यों?
क्या मेरे सौंदर्य में तुम्हारा अधिकार था?
आज रोती, चिंघाडती, दौड़ती, भागती यही तो मेरा प्रतिकार था।
क्या मेरी चुप्पी तुम्हारी छूट थी?
मेरी खामोशियों में क्या मनचाही लूट थी??

यह भी पढ़िये :-  चन्द्रबदनी आने वाले श्रद्धालु नजदीकी तीर्थस्थलों के दर्शन भी कर सकते हैं।

मैं रोई हूँ उस रात,
जब मेरे बच्चे मलबे में दब गए।
खेत खलिहान बड़े आशियाने सब मटियामेट हो गए।
जब किसी माँ की चीखें मेरी घाटी में गूँजती रहीं।
करूण क्रंदन चित्कार की घंटियां बजती रही।
जो तुमने कभी पढ़ी ही नहीं, मैं धरती की वह चिट्ठी हूं।
जिसे तुमने अपने स्वार्थ के लिए उजाडा उस धरती की मिट्टी हूं।

अब भी समय है —
मेरे आँचल को और फाड़ो मत,
मेरी खामोशियों को और आज़माओ मत।
लेकिन अंतहीन नहीं, मैं सहती हूं ।
जरा मेरे बारे में भी सोच मानव तुझसे यही तो कहती हूं ।
मैं धराली हूं पहाड़ की बेटी हूं।
आज अंधकार में अकेले लेटी हूं।

Related posts:

उत्तराखंड की बेटी मीनाक्षी बनी सेना में लेफ्टीनेंट। Uttarakhand's daughter Meenakshi becomes lieuten...

Uttarakhand Latest

पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर क्षेत्र में युवाओं ने बागवानी को अपनाकर स्वरोजगार की दिशा में बढ़ाया कदम।

Uttarakhand Latest

मदकोट और प्रकृति का खूबसूरत नजारा। Beautiful view of Madkot Uttarakhand and nature.

Uttarakhand Tourism

पहाड़ी शैली में बने "पठाल" की छत वाले घर उत्तराखण्ड की समृद्ध वास्तुकला के प्रतीक हैं।

General Knowledge

पहाड़ों में आज के समय में बहुत सारे घर वीरान हो चुके हैं क्योंकि लोग काम धंधे के लिए अपने गांव को छो...

Uttarakhand Latest

रिंगाल मेन राजेन्द्र बडवाल की बेजोड हस्तशिल्प कला, रिंगाल से बनाया उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनाल।

Chamoli

उत्तराखंड के साथ साथ देश का गौरव 'अंगद बिष्ट' का विश्व की सबसे खतरनाक फाइट MMA (Mixed Martial Arts) ...

Uttarakhand Latest

Singori Mithai - सिंगोरी मिठाई। देखते ही याद आया पुराना टिहरी। 

Uttarakhand Latest

शहरों के बंगले भी कुछ नहीं है इन पहाड़ों के सुन्दरता के घरों की आगे। 

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.