Home » Culture » मैं धराली हूँ,पहाड़ों की गोद में पली एक मासूम सी बच्ची।

मैं धराली हूँ,पहाड़ों की गोद में पली एक मासूम सी बच्ची।

मैं धराली हूं


मैं धराली हूँ,पहाड़ों की गोद में पली एक मासूम सी बच्ची,
जिसने झरनों की हँसी सुनी,
देवदारों की इस लोरी में आँखें मूंदी, सपनों में जी रही थी सच्ची।
मेरे आँगन में बहती थी भागीरथी,खीर गंगा।
जैसे माँ की ममता — शीतल, सरल, जीवनदायिनी मन रहता था चंगा।
मैंने कभी शिकायत नहीं की,
जब तुमने मेरी मिट्टी खोदी,
पेड़ काटे, पत्थर उखाड़े,
मेरी नदियों पर बाँध बाँधे।

ंंमैं चुप रही…
पर अब मैं टूटी हूँ।
इक आस से छूटी हूं।
अब मैं पूछती हूँ
हे मानव क्यों?
क्या मेरे सौंदर्य में तुम्हारा अधिकार था?
आज रोती, चिंघाडती, दौड़ती, भागती यही तो मेरा प्रतिकार था।
क्या मेरी चुप्पी तुम्हारी छूट थी?
मेरी खामोशियों में क्या मनचाही लूट थी??

यह भी पढ़िये :-  रिंगाल मेन राजेन्द्र बडवाल की बेजोड हस्तशिल्प कला, रिंगाल से बनाया उत्तराखंड का राज्य पक्षी मोनाल।

मैं रोई हूँ उस रात,
जब मेरे बच्चे मलबे में दब गए।
खेत खलिहान बड़े आशियाने सब मटियामेट हो गए।
जब किसी माँ की चीखें मेरी घाटी में गूँजती रहीं।
करूण क्रंदन चित्कार की घंटियां बजती रही।
जो तुमने कभी पढ़ी ही नहीं, मैं धरती की वह चिट्ठी हूं।
जिसे तुमने अपने स्वार्थ के लिए उजाडा उस धरती की मिट्टी हूं।

अब भी समय है —
मेरे आँचल को और फाड़ो मत,
मेरी खामोशियों को और आज़माओ मत।
लेकिन अंतहीन नहीं, मैं सहती हूं ।
जरा मेरे बारे में भी सोच मानव तुझसे यही तो कहती हूं ।
मैं धराली हूं पहाड़ की बेटी हूं।
आज अंधकार में अकेले लेटी हूं।

Related posts:

यह बॉलीवुड ऐक्टर दीपक डोबरियाल जो पौड़ी गढ़वाल के सतपुली से नाता रखते हैं।

Uttarakhand Latest

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट के पास मलवा और पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित होने की सूचना है ए...

Uttarakhand Latest

बारिश का मौसम हो और साथ में भट्ट भून के खाने का स्वाद ही कुछ और है।

Culture

उत्तराखंड के बागेश्वर के मल्ली व तल्ली खरे के बीस गाँवों में परम्परागत तांबे के बर्तन बनाते हैं।

Culture

उत्तराखंड में अब नदी नालों के ऊपर ही बड़े-बड़े कालम डालकर उसके ऊपर रोड बनाई जा रही है।

Uttarakhand Latest

ग्राम बंगाली, पंचायत चौरा विकासखंड थैलिसैण जनपद पौड़ी गढ़वाल में झँगोरा, मंडुआ एवं धान की फसल

Culture

हिमालय के उत्तराखंड में नैनीताल झील के मनोरम दृश्य (1890 के दशक)। Panoramic view of Nainital Lake i...

Culture

देवभूमि उत्तराखंड की उभरती हुई नन्ही बाल गायिका शगुन उनियाल।

Uttarakhand Latest

खाती गाँव - पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक का प्रवेश द्वार। Khati Village - Gateway to the Pindari Glacier T...

Uttarakhand Tourism

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.