1868: गंगोत्री के एक ग्रामीण की सबसे पुरानी तस्वीरों में से एक। यह तस्वीर 1868 में प्रकाशित ‘पीपुल्स ऑफ इंडिया’ पुस्तक में छपी थी। ग्रामीण का नाम तो नहीं बताया गया है, लेकिन पाठ में बताया गया है कि व्यक्ति की उम्र 25 साल है और उसकी लंबाई 5.4 फीट है। ग्रामीण अपनी पीठ पर नमक ढो रहा है। उसने फोटोग्राफर को आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि उसके एक हाथ में हुक्का और दूसरे हाथ में डंडा था। यह तस्वीर देहरादून में ली गई थी। जिससे यह भी साबित होता है कि दूर-दराज के इलाकों से ग्रामीण जरूरी सामान खरीदने के लिए देहरादून आते थे।
1868: गंगोत्री के एक ग्रामीण की सबसे पुरानी तस्वीरों में से एक।
उत्तराखंड के लोक गायक पप्पू कार्की का जीवन परिचय। Biography of Uttarakhand folk singer Pappu Karki.
उत्तराखंड मे प्राचीन शैली से बने मिट्टी के घर जिन्हे "पहाड़ी कुड़ी" भी कहा जाता है।
प्राचीन संस्कृत ग्रंथों में 'उत्तरी भारत' को आर्यावर्त (आर्यों का निवासस्थान) कहा गया है।
पहाड़ी शैली में बने "पठाल" की छत वाले घर उत्तराखण्ड की समृद्ध वास्तुकला के प्रतीक हैं।