1868: गंगोत्री के एक ग्रामीण की सबसे पुरानी तस्वीरों में से एक। यह तस्वीर 1868 में प्रकाशित ‘पीपुल्स ऑफ इंडिया’ पुस्तक में छपी थी। ग्रामीण का नाम तो नहीं बताया गया है, लेकिन पाठ में बताया गया है कि व्यक्ति की उम्र 25 साल है और उसकी लंबाई 5.4 फीट है। ग्रामीण अपनी पीठ पर नमक ढो रहा है। उसने फोटोग्राफर को आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि उसके एक हाथ में हुक्का और दूसरे हाथ में डंडा था। यह तस्वीर देहरादून में ली गई थी। जिससे यह भी साबित होता है कि दूर-दराज के इलाकों से ग्रामीण जरूरी सामान खरीदने के लिए देहरादून आते थे।
1868: गंगोत्री के एक ग्रामीण की सबसे पुरानी तस्वीरों में से एक।
General Knowledge
General Knowledge
General Knowledge
General Knowledge
General Knowledge
General Knowledge
General Knowledge
Culture
Culture