विश्व के 2% टॉप वैज्ञानिकों में इस बार टिहरी के प्रोफेसर अनुपम भंडारी का नाम भी शामिल हुआ है। विश्व की प्रतिष्ठित “स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी” द्वारा जारी विश्व के दो प्रतिशत श्रेष्ठ वैज्ञानिकों में टिहरी के निवासी और पेट्रोलियम विश्वविद्यालय देहरादून के सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर अनुपम भंडारी का नाम भी शामिल हुआ है।
प्रोफेसर अनुपम के एक रिसर्च पेपर की विशेष चर्चा हुई है – “Ferrohydrodynamic Thin Film Flow”, यह प्रोफेसर के पी एस परमार के साथ उनका संयुक्त शोध है। यह प्रतिष्ठित शोध पत्रिका Journal of Fluid Mechanics में कैंब्रिज विश्वविद्यालय प्रेस से प्रकाशित भी हुआ है।
इनके अलावा प्रोफेसर अनुपम के 25 से अधिक एकल सहित लगभग 40 संयुक्त शोध पत्र देश विदेश की प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं।
टिहरी के लोगों के लिए विशेष खबर यह भी है कि प्रोफेसर अनुपम भंडारी जाने-माने पर्यावरण कार्यकर्ता कुंवर प्रसून के छोटे पुत्र हैं।
अनुपम की बीएससी व एमएससी की पढ़ाई गढ़वाल विश्वविद्यालय के बादशाही थौल परिसर से और उसके बाद शोध एनआईटी कुरूक्षेत्र से संपन्न हुआ है। गणित के प्रोफेसर हैं, अनुपम भंडारी।