टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड में पेंडुला – मैखंडी मोटर मार्ग पर काटल गांव के निकट आज शाम एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन युवकों की मौत की खबर है। एक युवक घायल हुआ है।
मृतकों के नाम पंकज फोंदणी पुत्र कैलाश फोंदणी गांव न्यूली उम्र 36 वर्ष, रमेश लाल पुत्र सपरी लाल ग्राम अमरोली उम्र 40 वर्ष, और गणेश पुत्र उम्मेद सिंह गांव अमरोली उम्र 36 वर्ष शामिल हैं।
अमरोली गांव का ही मनोज पुत्र दिनेश उम्र 29 वर्ष घायल हुआ है। दुर्घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी मिली है कि अमरोली गांव के तीन युवक पंकज को छोड़ने न्यूली गांव जा रहे थे