उत्तराखंड के धारचूला में खेला गांव में एक प्राकृतिक स्विमिंग पूल है। यह पहाड़ पर बना एक तालाब है. साल 2021 में, उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस तालाब की फ़ोटो ट्विटर पर शेयर की थी, जिसके बाद यह वायरल हो गया था। इस वजह से खेला गांव और यहां का नेचुरल स्विमिंग पूल सुर्खियों में आ गया था।
फ़िलहाल जिस नेचुरल स्विमिंग पूल को आनंद महिंद्रा पोस्ट करके सुर्खियों में लाए थे वह प्राकृतिक तालाब एक बार फिर से सुर्खियों में है, अब इसका सौंदर्यकरण हो चुका है ,तो बताइये ये प्राकृतिक तालाब पहले ज़्यादा अच्छा था कि अब ?