कुछ बचपन की यादें।एक दौर था जब खेतों मे क्रिकेट मैच खेले जाते थे गांव का किसी का भी अच्छी लोकेशन पर खेत चुनते थे तथा परमानेंट हर वर्ष जब यह खेती कटाई हो जाती थी तब पिच बनाई जाती हे सीजन मे खूब खूब मैच खेले जाते थे शोर शराबा से पता चलता था की कोई बडे मेच खेले जा रहे हैं इसमें आस पडोस गांव की टीमें बुलाई जाती थी पहले सील्ड या कप मैच होते थे लेकिन बाद मे बकरा मुर्गा मैच होते थे फाइनल में हारने वाली टीम को मुर्गा दिया जाता था ।
Home » Culture » एक दौर था जब खेतों मे क्रिकेट मैच खेले जाते थे गांव का किसी का भी अच्छी लोकेशन पर खेत चुनते थे।
एक दौर था जब खेतों मे क्रिकेट मैच खेले जाते थे गांव का किसी का भी अच्छी लोकेशन पर खेत चुनते थे।
शशि बहुगुणा रतूड़ी ने पारंपरिक पिस्सू लून नमक को लोगों तक पहुंचाने का मकसद से 2018 में नमकवाली ब्रैं...
जलेबी सिर्फ मिठाई नहीं आयुर्वेदिक दवाई भी है।
सप्तपर्णी के फूलों की गंध जो आधी रात में वातावरण को महका देती है।
शहरों में पूरा जीवन इसलिए भटकते रहे की एक दिन बहुत सारा पैसा कमा के फिर सुकून से रहूंगा