
कुछ बचपन की यादें।एक दौर था जब खेतों मे क्रिकेट मैच खेले जाते थे गांव का किसी का भी अच्छी लोकेशन पर खेत चुनते थे तथा परमानेंट हर वर्ष जब यह खेती कटाई हो जाती थी तब पिच बनाई जाती हे सीजन मे खूब खूब मैच खेले जाते थे शोर शराबा से पता चलता था की कोई बडे मेच खेले जा रहे हैं इसमें आस पडोस गांव की टीमें बुलाई जाती थी पहले सील्ड या कप मैच होते थे लेकिन बाद मे बकरा मुर्गा मैच होते थे फाइनल में हारने वाली टीम को मुर्गा दिया जाता था ।