उत्तराखंड की बहुत पुरानी झील है शायद उत्तराखंड की पहली झील होगी जो इतनी बड़ी रही होगी (अब तो पहली झील टिहरी बांध वाली बन गई है जो इससे ज्यादा बड़ी और गहरी हैऔर मेरे पड़ोस में ही है) यह नैनीताल वाली झील अब दूसरे नंबर पर है और यह झील बहुत पुरानी है इसका पानी नीला ही रहता है, मैंने इसको 2006 में पहली बार देखा और आपने कब देखा इस नैनीताल की झील को ।