Home » Uttarakhand Latest » पहाड़ों में आज के समय में बहुत सारे घर वीरान हो चुके हैं क्योंकि लोग काम धंधे के लिए अपने गांव को छोड़कर शहरों में बस चुके हैं। 

पहाड़ों में आज के समय में बहुत सारे घर वीरान हो चुके हैं क्योंकि लोग काम धंधे के लिए अपने गांव को छोड़कर शहरों में बस चुके हैं। 

पहाड़ों में आज के समय में बहुत सारे घर वीरान हो चुके हैं क्योंकि लोग काम धंधे के लिए अपने गांव को छोड़कर शहरों में बस चुके हैं।  पहाड़ी इलाकों में रोजगार की थोड़ा कमी होती है, समस्या होती है। हालांकि काम धंधा करने वाले वहां भी बहुत अच्छे से काम धंधा करते हैं और बहुत सारे लोग खेती-बाड़ी, बकरी पालन, मछली पालन, गाय भैंस पालन दूध दही बेचने से भी अपना पारिवारिक जीवन बहुत आराम से चला सकते हैं।  मुर्गी पालन भी एक बहुत अच्छा व्यवसाय है। जहां से आप अपना जीवन बहुत अच्छे से निर्वाह कर सकते हैं।  लेकिन पहले हमको मुर्गी पालन का तरीका सीखना होगा सही से। इसके अलावा भी पहाड़ में हजारों अन्य प्रकार के काम धंधे भी आप कर सकते हैं। पैसा आज की डेट में जीवन की एक उपयोगिता बन चुका है। अगर आपके पास में पैसा है तो आप अपने मनमर्जी से अपना जीवन जी सकते हैं।  इसलिए पैसा कमाना सिखना बहुत ही जरूरी है ताकि आपको जीवन निर्वाह करने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो ऐसा नहीं है कि कम पैसों में आप अच्छे से जीवन नहीं जी सकते। अगर आप साधारण जीवन पसंद करते हैं तो आप थोड़े से पैसे में भी जीवन का आनंद ले सकते हैं लेकिन अगर आपके शौक बहुत ज्यादा है या आपके खर्चे बहुत ज्यादा है फिर तो आपके पास में है कोई अच्छा काम धंधा होना चाहिए। 

यह भी पढ़िये :-  उत्तराखंड में स्वरोज़गार को प्राथमिकता देते हुए। Giving priority to self-employment in Uttarakhand.

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*