उत्तराखंड की मीना राणा कुमाउनी और गढ़वाली भाषाओं में उनके गीतों के लिए जानी जाती हैं। अक्सर “उत्तराखंड की लता मंगेशकर” के रूप में प्रतिष्ठित, मीना राणा के करियर की शुरुआत 1992 में गढ़वाली फिल्म “नौनी पिछड़ी नौनी” से हुई, जहाँ उन्होंने तीन गीतों को अपनी आवाज़ दी। अपने शुरुआती वर्षों में किसी औपचारिक प्रशिक्षण के बिना, उन्होंने अपने जुनून और समर्पण के माध्यम से अपने शिल्प को निखारा, उनकी उपलब्धियों को कई पुरस्कारों से मान्यता मिली है, जैसे कि सर्वश्रेष्ठ गायिका के लिए यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड, जिसे उन्होंने 2010 में अपने गीत “पल्या गाँव का मोहना” के लिए जीता था। मसूरी में आकाशवाणी क्लब में एक युवा प्रतिभा से एक प्रतिष्ठित कलाकार तक का उनका सफर उनकी स्थायी प्रतिभा और संगीत के प्रति प्रेम का प्रमाण है।
Home » Uttarakhandi Cinema » उत्तराखंड की मीना राणा जिन्हें “उत्तराखंड की लता मंगेशकर” के नाम से भी जाना जाता है।
उत्तराखंड की मीना राणा जिन्हें “उत्तराखंड की लता मंगेशकर” के नाम से भी जाना जाता है।
उत्तराखण्ड कुमाऊं मंडल के हास्य कलाकार किंग मंगल दा जीवन दा।
उत्तराखंड की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म "असगार" इतिहास रचते हुए। Uttarakhand's blockbuster film "Asgaar" creat...
टिहरी गढ़वाल के चमियाला निवासी उभरती युवागायिका ममता पंवार। Mamta Panwar, an emerging young singer, ...
"संस्कार" उत्तराखंडी फीचर फिल्म 8 सितम्बर से सिनेमा घरों में।