Kausani stay @1700/- “फिर दोस्तो ने बोला अबे ओ कुदरत के आशिक भाई आ भी जा तेरा ग्लास अभी भी भरा हुआ है और हमारा दूसरा भी खत्म होने वाला है” हुआ यूं के कुछ दोस्त कौसानी कोर्बेट घूमने गए परन्तु उनका पहाड़ो पर जाने का मन किया और उन्होंने हमें फ़ोन किया और पूछा के कोई पहाड़ो पर ऐसी जगह बता दो जहाँ भीड़ भाड़ ना हो बस सुकून हो और हिमालय दिखता हो बस हमनें तुरंत उनको कौसानी के बारे में सलाह दी वो मान तो गए पर उनकी दो दरख्वास्त थी पहली के कम से कम दाम हो और खाना घर का या घर जैसा ही होना चाहिए क्योंकि 4 दिन से होटल का खाना खा खा कर बोर होगये थे घर के खाने की याद भी आ रही थी और घूमने का मन भी था .हमने उनको एक ऐसे होटल में भेजा जहाँ तीनों बाते पूरी हुई हिमालय भी दिखा रूम से ही ,दाम भी कम लगा और खाना जैसा उन्होंने बोला वैसा ही मिला। कौसानी पहुचने के बाद शाम को बोनफायर लगा कर शाम का मजा ले रहे थे मनपसंद दोस्त भी था। जो काँच की बोतल में होता है। तभी एक दोस्त को शाम के इस हिमालय के नजारे में इतना मोहित कर दिया के वो अपनी पार्टी छोड़ के थोड़ा सा अलग झूले पर जाकर बैठ गया और हिमालय को निहारता रहा दोस्त बुलाते रहे औऱ वो आरहा हु कहकर टालता रहा फिर दोस्तो ने बोला अबे ओ कुदरत के आशिक “भाई आ भी जा तेरा ग्लास अभी भी भरा हुआ है और हमारा दूसरा भी खत्म होने वाला है उस दोस्त ने जवाब पता क्या दिया यही की भाई 15 मीन के बाद ये खूबसूरती कहा मिलेगी इस हिमालय की शान वाली अकड़ देखने दे बस ग्लास तो 15 मिनट बाद भी उठ जाएगा पर दोस्त तो दोस्त होते है साले पूरा ताम झाम उठा कर वही आ गए और कहा भाई हम पी देखेंगे और..।
पता है उन पांच दोस्तो का खर्च कितना आया एक दिन का एक का .मात्र 1700/- ( pp) रुपये खाने के साथ यह वही होटल है ।
आप भी आईये और ऐसी कुछ कहानियों को हमसे शेयर कीजिये
Per person on double sharing @1900/- breakfast and dinner included
Per person triple sharing @1700/- breakfast and dinner included
Call for the best package
9717075780
7827618862