चकोड़ी, उत्तराखंड का एक अद्भुत हिल स्टेशन है, जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और शांत माहौल के लिए प्रसिद्ध है। यह कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है और समुद्र तल से लगभग 2010 मीटर की ऊँचाई पर बसा है। चकोड़ी से आप बर्फ से ढकी हिमालय की ऊँचाईयों का अद्भुत नजारा देख सकते हैं, जिनमें नंदा देवी, पंचचूली, त्रिशूल और नंदाकोट की चोटियाँ शामिल हैं।
यहां का मौसम साल भर सुहावना रहता है, और चारों ओर फैली हरियाली और चीड़ तथा देवदार के वृक्ष इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं। चकोड़ी में सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य बेहद मनमोहक होता है, और सुबह के समय बर्फ से ढके पहाड़ों पर पड़ती सुनहरी धूप का दृश्य स्वर्गिक एहसास दिलाता है। यह जगह प्रकृति प्रेमियों, फोटोग्राफर्स, और शांत वातावरण की तलाश करने वालों के लिए एक आदर्श स्थल है।
यहाँ पर आकर आप न केवल हिमालय की अपार सुंदरता का आनंद ले सकते हैं, बल्कि आध्यात्मिक शांति और सुकून भी पा सकते हैं। चकोड़ी में यदि आप रूकना चाहते हैं तो यहां पर बहुत सारे होमस्टे होटल एवं रिजॉर्ट हैं लेकिन चौकड़ी में ज्यादातर पर्यटकों की पहली पसंद कुमाऊँ मंडल विकास निगम का नंदा कोट रिजॉर्ट ही है जिसकी बुकिंग आप कुमाऊँ मंडल विकास निगम की ऑफिशल वेबसाइट से भी कर सकते हैं