पंचाचूली में इस घर ने मन मोह लिया इस खूबसूरत पहाड़ी घर के सामने का दृश्य कुछ ऐसा था कि जैसे प्रकृति ने अपनी पूरी शांति और सौंदर्य को यहां बिखेर दिया हो। दूर हिमालय त्रिशूल एवं मृगथुनी की हिमधवल चोटियां बर्फ की सफेद चादर ओढ़े खड़ी हैं, जिनसे ठंडी हवा बहकर आती है। हरे-भरे पहाड़ आसपास की हरियाली को गहराई और विविधता देते हैं। इन पहाड़ों पर चीड़, देवदार और बांज के ऊंचे-ऊंचे पेड़, घर को एक प्राकृतिक छांव देते हैं। घर को पारंपरिक पहाड़ी शैली में बनाया गया है, जिसकी दीवारें पत्थरों से बनी हैं और छत लकड़ी की ढलानदार है ताकि सर्दियों में बर्फ आसानी से फिसलकर गिर सके। घर के आगे बहुत बड़ा बरामदा है जिसे स्थानीय भाषा में चौक बोला जाता है चौक में बैठने की बड़ी जगह है, जहां से दूर तक फैली घाटी का सुंदर दृश्य देखा जा सकता है। आसपास फूलों की क्यारियां हैं, जिनमें रंग-बिरंगे पहाड़ी फूल भीनी भीनी खुशुबू से पूरे घर को महका रहे हैं।। इस माहौल में शांति और ताजगी का अनुभव होता है, जो किसी भी शहर के भीड़-भाड़ से दूर एक नया एहसास कराता है। इस घर को देखकर हर कोई कह उठता है
“काश मेरा भी इस जगह ऐसा घर होता”।