
मरचुला एक सुंदर ऑफबीट डेस्टिनेशन है, जो उत्तराखंड के रामनगर शहर में है। यह जगह अपने प्राकृतिक आकर्षण के साथ प्रकृति प्रेमियों का दिल जीत लेती है। प्यारा सा गांव रामगंगा नदी के तट पर स्थित है। दिल्ली से मारचुला लगभग 285 किमी दूर है, जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है। हालांकि, मरचुला में कोई होमस्टे या होटल नहीं है, लेकिन यहां के स्थानीय लोगों के घरों में रूकने की व्यवस्था होती है।