पौड़ी में आज 4 दिसम्बर 2024 को चमकदार धूप खिली हुई है। पौड़ी से सामने दिखाई देती हिमालय श्रृंखला में बर्फ की चमक कमतर दिखाई दे रही है। चौखम्बा सहित हिमालय की चोटियों के ऊपरी हिस्सों में कुछ बर्फ दिखाई दे रही है, निचले हिस्से बर्फ की कमी की वजह से काले पड़ते दिखाई दे रहे हैं। हिमालय को भारी बर्फबारी की दरकार है।
पौड़ी और हिमालय। Pauri and the Himalayas.
उत्तराखंड का उभरता हुआ लोक गायक गायक राकेश जोशी का नया गाना “हिट दे साली”
पंचाचूली में इस घर ने मन मोह लिया इस खूबसूरत पहाड़ी घर के सामने का दृश्य कुछ ऐसा था कि..
दरमानी लाल 65 वर्षीय चमोली की बंड पट्टी के किरूली गांव से है जो रिंगाल के रेशों से उत्पाद बनाते हैं।
उत्तराखंड के जंगलों में मिलने वाला आंवला अब शहरों में 200 रुपये से 300 रुपये तक।