
अलकनन्दा नदी किनारे पहाड़ी शैली एवं वास्तुकला में निर्मित ये रिसोर्ट शांति और सुकन के लिए जाना जाता है। ये रिसोर्ट बद्रीनाथ हाइवे पर रुद्रप्रयाग और गौचर के बीच में शिवनन्दी नामक स्थान पर है। यहां का पहाड़ी खाना और नदी किनारे पर घना जंगल और पक्षियों की आवाज नदी का कल- कल बहना आपको मदहोश कर देगा।