हर वर्ष की भांति माता नंदा देवी राजजात यात्रा इस महीने की 28 तारीख को प्रातः 7.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। समाज भवन बलिचा में माताजी का स्वागत समारोह कार्यक्रम होगा। उदयपुर में निवास कर रहे सभी परिवारजन अपनी पारंपरिक वेशभूषा में समाज भवन में प्रातः 7 बजे सपरिवार पधारेंगे और मातारानी की सेवा पूजा कर आशिर्वाद प्राप्त करेंगे। सभी भक्तों के लिए सुबह का नाश्ता और दिन में प्रसादी की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नानुसार रहेगी। सभी से निवेदन है कि इस दैविक कार्यक्रम में पधार कर मातारानी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
Home » Uttarakhand Latest » माता नंदा देवी राजजात यात्रा इस महीने की 28 तारीख को प्रातः 7.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
माता नंदा देवी राजजात यात्रा इस महीने की 28 तारीख को प्रातः 7.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
दिल्ली में 11 लाख के पैकेज को छोड़ डा. सबिता पौड़ी गढ़वाल आकर बनी प्रगतिशील बागवान।
उत्तराखंड की संस्कृति को ग्लोबल मंच पर पहुंचाने के लिए Vinod Kapri का धन्यवाद।
रुद्रप्रयाग की गुंजन खोनियाल ने पास करी पीसीएस परीक्षा, बनी असिस्टेंट कमिश्नर।
उत्तराखंड में स्वरोज़गार को प्राथमिकता देते हुए। Giving priority to self-employment in Uttarakhand.