
मैंने बेडू का इतना बड़ा पत्ता इससे पहले कभी नहीं देखा। यह लगभग तिमला या मालू के पत्ते जितना बड़ा है। यह नई टिहरी में एक पुश्ते पर उग आया है। द दिला दूं कि केदारनाथ पर आगे की पोस्ट आप आज नहीं, कल पढ़ सकेंगे। आज व्यस्तता के चलते ठीक से अभी एडिट नहीं हो पाई। इंतजार करें। र हां, देखिए तो बेडू का यह पत्ता सामान्य से कुछ ज्यादा ही बड़ा है। बाकायदा नाप की गई है। 24 सेमी लंबा और 25 सेमी चौड़ा निकला।