Home » About “MeruMuluk.com” Pahadi Portal. मेरुमुलुक.कॉम पहाड़ी पोर्टल के बारे मे।

About “MeruMuluk.com” Pahadi Portal. मेरुमुलुक.कॉम पहाड़ी पोर्टल के बारे मे।

मेरु मुलुक.कॉम ग्रुप 👥 मे, मैं प्रीतम नेगी, धीरेन्द्र मोहन नेगी (D.M) और अजय गौड़ आप सभी का स्वागत 🙏करते हैं।

भले ही हम आज प्रवासी हो कर पहाड़ों 🗻⛰ से दूर शहरों में बस गए हैं पर हमारा मन आज भी पहाड़ों में रहता है, हमारी जड़ें आज भी देव-भूमि 💫🕉🔱 (उत्तराखंड)से जुड़ी हैं। अपनी पहाड़ी कम्यूनिटी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी संस्कृति और बोली-भाषा 📕 से जोड़े रखना और पहाड़ से जुड़े अनछुवे-अनसुने पहलूवों को उजागर 🔓 करने के लिए एक प्रयास है।

हमारी टीम 🎯 देव-भूमि से जुड़े हर उस करंट-अफेयर 💡और आर्टिकलस ✍ को आप तक पहुँचाने के लिए तत्पर हैं जिसपर हमें उत्तराखंडी होने पर गर्व 🤗 है।

आप सभी भी इस प्रयास में अपने सुझाव 🙋🏻‍♂, कोई भी पहाड़ से सम्बन्धित जानकारी हम से सांझा कर सकते हैं ।

आप सभी का पुनः इस ग्रुप में मेरु मुलुक.कॉम की टीम की तरफ से स्वागत 🙏🏼 है।

September 7, 2024Ajay Gour