ऐसे मकान होते हैं अपने पहाड़ों में यह मकान पहाड़ी मिस्त्री के द्वारा बनाया गया है। अपने आप में अद्भुत इसकी दिखावट शानदार है आजकल देखने को मिल रहा है पहाड़ों में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है धीरे-धीरे इस प्रकार के मकान की जो बनावट है समाप्ति की ओर है यह पाथर का मकान है जो गर्मियों में ठंडी का एहसास देता है और ठंडी के मौसम में इसके अंदर गर्मी होती है।