चार दिन मच सकती है तबाही :
आईएमडी ने उत्तराखंड के हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। विदाई से पहले मानसून राज्य के पर्वतीय जिलों में अपना उग्र रूप दिखा सकता है। आइएमडी ने 11 से 14 सितंबर तक उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने हिदायत देते हुए कहा कि संवेदनशील इलाकों में बेहद सतर्कता बरतें।