उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में जन्मे हेमंत पांडे बीते तीन दशक से अभिनय में सक्रिय हैं। रंगमंच पर काफी काम करने के बाद साल 1996 में प्रसारित धारावाहिक ‘ताक झांक’ में उनके अभिनय की खूब चर्चा हुई। फिर ‘ऑफिस ऑफिस’ में भी उन्होंने खूब रंग जमाया। छोटे परदे की लोकप्रियता ही हेमंत को जल्द ही बड़े पर लेकर आई। ‘मुझे कुछ कहना है’ और ‘रहना है तेरे दिल में’ के बाद उन्हें बड़ा मौका मिला ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कृष’ में उनके दोस्त का। हेमंत पांडे ने उसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। अभी बीते हफ्ते रिलीज हुई फिल्म ‘लव यूं शंकर’ में भी उनकी भूमिका की खूब चर्चा हो रही है।
Home » Uttarakhandi Cinema » उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में जन्मे हेमंत पांडे बीते तीन दशक से अभिनय में सक्रिय हैं।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में जन्मे हेमंत पांडे बीते तीन दशक से अभिनय में सक्रिय हैं।
उत्तराखण्ड कुमाऊं मंडल के हास्य कलाकार किंग मंगल दा जीवन दा।
टिहरी गढ़वाल के चमियाला निवासी उभरती युवागायिका ममता पंवार। Mamta Panwar, an emerging young singer, ...
उत्तराखंड की चर्चित गायिका संगीता ढौंढियाल। Sangeeta Dhoundiyal is a famous singer of Uttarakhand.
"संस्कार" उत्तराखंडी फीचर फिल्म 8 सितम्बर से सिनेमा घरों में।