छांतेश्वर महादेव
Chanteshwar Mahadev
यह अनुपम और मनोहारी स्थान ‘कर्णप्रयाग’ से पक्के मोटरमार्ग द्वारा चलकर लगभग 25 कि.मीटर दूर पट्टी ‘करपूर मंडल’ (कपीरी) में ग्राम ‘कंडारा’ के निकट स्थित है! ‘छांती’ कपीरी क्षेत्र का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है! इसी शिखर पर विराजते हैं- ‘छांतेश्वर महादेव’
इस मनोहारी स्थल से पट्टी- कपीरी के साथ-साथ – पट्टी बधाण, पट्टी श्रीगुरु, कड़ाकोट, तैली और शीली चाँदपुर, रानीगढ़, धनपुर और नागपुर का बहुत बड़ा क्षेत्र दिखाई देता है! पर्यटन की दृष्टि से यह स्थल अनुपम व अत्यंत मनोहारी है!