नई टिहरी में हमारे वरिष्ठ साथी अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल जी के पुत्र आकाश बेलवाल पीसीएस 2021 बैच में चयनित हुए हैं। आकाश का चयन बीडियो (खंड विकास अधिकारी) पद के लिए हुआ है।
आकाश को बधाई और शुभकामनाएं। आगे और तरक्की करो। आनंद बेलवाल और सरोज बेलवाल (वकील पिता और शिक्षिका माता) को भी पुत्र की सफलता पर खूब सारी बधाई ।