Home » Uttarakhand Latest » दरमानी लाल 65 वर्षीय चमोली की बंड पट्टी के किरूली गांव से है जो रिंगाल के रेशों से उत्पाद बनाते हैं।

दरमानी लाल 65 वर्षीय चमोली की बंड पट्टी के किरूली गांव से है जो रिंगाल के रेशों से उत्पाद बनाते हैं।

राज्य समीक्षा के जरिए हम उत्तराखंड की लोक कलाओं, हस्तशिल्प और संस्कृति को सहेजने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि पहाड़ की लोक कलाएं, यहां का हस्तशिल्प संरक्षित हो, और ऐसा तभी होगा जब हम उत्तराखंड के हस्तशिल्प का संरक्षण करने वाले लोगों के बारे में जानेंगे। इस श्रृंख्ला में हम आपको हस्तशिल्पी दरमानी लाल के बारे में बताएंगे। जिनके हाथों के जादू से बेजान चीजें भी कलाकृति का रूप ले लेती हैं। चमोली की बंड पट्टी में एक गांव है किरूली, 65 साल के दरमानी लाल इसी गांव में रहते हैं। वो रिंगाल के रेशों से उत्पाद बनाते हैं। ये काम वो पिछले 40 साल से कर रहे हैं। वो रिंगाल से लैंप शेड, टी-ट्रे, डस्टबिन, बॉस्केट जैसी अनगिनत चीजें बनाते हैं। उनके काम का हर कोई मुरीद है। रिंगाल से सामान बनाना उत्तराखंड का पुरातन हस्तशिल्प है, लेकिन क्योंकि अब ऐसे सामान की जगह प्लास्टिक ने ले ली है, इसीलिए उत्पाद बनना भी कम हो गए हैं। बड़े-बूढ़े लोग किसी तरह अपने पुरखों की कला को बचाने की जद्दोजहद में जुटे हैं, पर उनकी आने वाली पीढ़ी इसे व्यवसाय के तौर पर नहीं अपनाना चाहती। आगे देखिए तस्वीरें..आप इनसे सम्पर्क कर सीधे फोन पर डिमान्ड भी दे सकते हैं। राजेंद्र 8755049411

यह भी पढ़िये :-  आज दादी जी की वृद्ध पेंशन मिली बल अर दादी जी अपड़ी दगड्या दगड़ी सीधा चाउमीन खाँण बाजार पहुँचगि


हस्तशिल्प को सराहें और इन्हें खरीदें भीं। जो लोग इनके संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं उनकी मदद करें। क्योंकि हमारी लोक कलाएं रहेंगी, तभी हमारी पहचान भी बनी रहेगी।

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*