Home » Uttarakhand Latest » धनोल्टी उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन जहां प्राकृतिक की सुंदरता और शांत वातावरण मिलता है।

धनोल्टी उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन जहां प्राकृतिक की सुंदरता और शांत वातावरण मिलता है।

धनोल्टी उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो मसूरी से करीब 24 किलोमीटर की दूरी पर 2,286 मीटर की ऊंचाई पर बसा है।  यह जगह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और बर्फ से ढके हिमालय के नज़ारों के लिए जानी जाती है, जैसा कि आपकी तस्वीर में दिख रहा है। धनोल्टी में ठंडा मौसम, देवदार के जंगल, और चारों तरफ फैली हरियाली पर्यटकों को आकर्षित करती है। यहाँ से गंगोत्री और यमुनोत्री की चोटियाँ दिखाई देती हैं। प्रमुख आकर्षणों में इको पार्क, सुरकंडा देवी मंदिर, और आलू फार्म शामिल हैं। सर्दियों में यहाँ बर्फबारी होती है, जो इसे और मनमोहक बनाती है।

कैसे जाए-
1. हवाई मार्ग से-
नजदीकी हवाई अड्डा: जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून (लगभग 82 किमी दूर)।
हवाई अड्डे से टैक्सी या कैब बुक करें, जो आपको 2.5-3 घंटे में धनोल्टी पहुँचा देगी।

यह भी पढ़िये :-  पहाड़ों मे जाती हुई बारिश का महीना है, फिर भी बारिश जाने का नाम नहीं ले रही।

2. ट्रेन से-
नजदीकी रेलवे स्टेशन-
देहरादून रेलवे स्टेशन (लगभग 60 किमी दूर)।
स्टेशन से टैक्सी, बस या शेयर्ड कैब लेकर धनोल्टी पहुँचें।
टैक्सी का किराया ₹2,000-₹3,000 तक हो सकता है।

3. सड़क मार्ग से-
दिल्ली से (लगभग 290 किमी)-
रास्ता-
दिल्ली → मेरठ → मुज़फ्फरनगर → रुड़की → देहरादून → मसूरी → धनोल्टी।
बस-
दिल्ली (कश्मीरी गेट ISBT) से देहरादून/मसूरी के लिए सरकारी या प्राइवेट बस लें।
देहरादून से धनोल्टी के लिए लोकल बस या टैक्सी ले सकते हैं।
मसूरी से (24 किमी)-
मसूरी से धनोल्टी टैक्सी (₹800-₹1,200) या लोकल बस से 1 घंटे में पहुँच सकते हैं।

4. स्थानीय परिवहन
धनोल्टी में घूमने के लिए टैक्सी या पैदल रास्ते ही मुख्य साधन हैं, क्योंकि यह छोटा हिल स्टेशन है।
यह जगह ट्रेकिंग, कैंपिंग और प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श है।
मसूरी की भीड़ से दूर, धनोल्टी एक शांत और सुकून भरा अनुभव देता है।

यह भी पढ़िये :-  उत्तराखंड की 9वीं की छात्र की कलाकारी देखिए चीड़ की पत्तियों से बनाई खूबसूरत टोकरियाँ।

Related posts:

इस हिल स्टेशन का नाम पंगोट है। The name of this hill station is Pangot.

Uttarakhand Tourism

नई टिहरी में पय्यां (पदम) के फूलों की बहार। Bloom of Payyan (Padma) flowers in New Tehri.

Uttarakhand Latest

Singori Mithai - सिंगोरी मिठाई। देखते ही याद आया पुराना टिहरी। 

Uttarakhand Latest

मिलिए, युवा व्यवसायी योगेश बधानी और ऋचा डोभाल से, जिन्होंने घर की रसोई से शुरू किया काम।

Uttarakhand Latest

उत्तराखंड से दिखने वाली पहाड़ की यह चोटी नेपाल की पुमोरी चोटी है। This mountain peak visible from Ut...

Uttarakhand Tourism

हेमकुंड झील में ब्रह्म कमल के फूल। Brahma Kamal flowers in Hemkund Lake.

Uttarakhand Tourism

कौसानी - सर्दियों का स्वर्ग। Kausani – A Winters Paradise.

Uttarakhand Tourism

पातलथॏड़,मुनस्यारी। Patal Tod Munsiyari Uttarakhand.

Our Village

बागेश्वर जिले के बिजोरिया ग्राम निवासी श्री इन्द्र सिंह धामी ने बनाया चीड़ के छाल का गागर (गगेरी) व ...

Uttarakhand Latest

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*