धनौल्टी उत्तराखंड का एक हिल स्टेशन है जो गढ़वाल हिमालय की तलहटी में स्थित है मसूरी से यह हिल स्टेशन 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। धनोल्टी टिहरी जिले की तहसील है। धनोल्टी मसूरी के पास एक छोटा सा और खूबसूरत हिल स्टेशन है, इस हिल स्टेशन से गंगोत्री रेंज के पहाड़ों का दृश्य साफ दिखाई देता है। धनोल्टी खूबसूरत हिमालय की चोटियों के बीच में बसा हुआ है। और देवदार के पेड़ धनोल्टी की सुन्दरता में चार चाँद लगा देते है। यह हिल स्टेशन शहर की भीड़ भाड़ से 2286 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। धनौल्टी मसूरी की तुलना में एक बहुत छोटा हिल स्टेशन है।
“यदि कोई प्रकृति को सबसे बेहतर रूप से महसूस करना चाहता है, ताजी हवा का अनुभव करना चाहता है, हिमालय से सीधे आने वाले खनिज पानी को पीने की इच्छा अगर उसे है, तो धनोल्टी ही वह स्थान है जिसकी उसे तलाश है.”