Home » Culture » चण्डीगढ़ की सबसे पुरानी रामलीला गढ़वाल रामलीला सैक्टर – 22 के कलाकारों ने शुरू की रामलीला की रिहर्सल।

चण्डीगढ़ की सबसे पुरानी रामलीला गढ़वाल रामलीला सैक्टर – 22 के कलाकारों ने शुरू की रामलीला की रिहर्सल।

चण्डीगढ़ 7 सितंबर।

यहां सितंबर का महीना भी शुरू हुआ वहां रामलीला की रिहर्सल शुरू हो गई हैं। चंडीगढ़ में लगभग 42 जगहों पर रामलीला का मंचन होता है। जिनमें से लगभग आधी रामलीलाओं का मंचन उत्तराखंड समाज के लोगों द्वारा किया जाता हैं। गढ़वाल और कुमाऊं समाज के लोगों में रामलीला मंचन का उत्साह देखते ही बनता है। कुछ लोगो तो महीने भर तक की छुट्टियां लेकर रामलीला मंचन करने आते है।

गढ़वाल रामलीला सैक्टर – 22 के प्रधान श्री विद्या दत्त जी ने बताया कि रामलीला तो 10 दिनों की होती है मगर इसकी तैयारियां 2 महीने पहले से शुरू हो जाती हैं। उन्होने बताया हमारी रामलीला में कुछ कलाकार पिछले कई वर्षों से विभिन्न तरहां के अभिनय निभा रहे हैं। 20 –25 वर्षों से कुछ सदस्य अभिनय निभा रहे हैं। 

यह भी पढ़िये :-  फूलों की घाटी, उत्तराखंड, एक अद्भुत राष्ट्रीय उद्यान। Valley of Flowers, Uttarakhand, a wonderful national park.

प्रधान जी ने बताया की रामलीला के मंचन में कम से कम 10 लाख रूपए तक का खर्चा हो जाता है जो की चंदे से और कुछ दानदाताओं द्वारा पूरा किया जाता हे।

प्रधान विद्या दत्त जी ने बताया कि पहले के समय में एक एक रोल को करने के लिए 10–10 कलाकार तैयार रहते थे परन्तु आजकल युवाओं का रूझान कम हुआ है। उन्होंने कहा हमें पूरी उम्मीद है की आने वाले समय में नए कलाकार रामलीला से अवश्य जुड़ेंगे।

Related posts:

शशि बहुगुणा रतूड़ी ने पारंपरिक पिस्सू लून नमक को लोगों तक पहुंचाने का मकसद से 2018 में नमकवाली ब्रैं...

Culture

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग पर लोकल निवासी से अनुरोध हैं की वहां की जमीन किसी को ना बेचे।

Culture

ये जनपद चमोली का पुनगांव है इसकी गलत जगह बसावट है कभी जब भी गधेरे में पानी बढेगा तो गांव धराली की भा...

Culture

हमारे बुजर्गो ने ऐसे घर मे अपना जीवन यापन किया है।

Culture

बेडू तो पकता नही 12 महीने फिर बेडू पाको बारमाशा क्यों?

Culture

सड़क किनारे पहाड़ी सब्जी बेच रहे नितेश सिंह बिष्ट जी स्वरोजगार कर उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में सीधा...

Culture

यही हैं बेडू। उत्तराखंड के बेहतरीन बेडू 250.00 किलो तक बिकता है ।

Culture

उत्तराखंड की "पहाड़ी बाखली" हर तरफ शांति और सुकून,खूबसूरत पहाड़ों की वादियाँ। 

Culture

असूज के महीने की गर्मी मैं पहाड़ी ककड़ी खाने का मन किस किस का हो रहा है।

Culture

About

नमस्कार दोस्तों ! 🙏 में अजय गौड़ 🙋 (ऐड्मिन मेरुमुलुक.कॉम) आपका हार्दिक स्वागत 🙏 करता हूँ हमारे इस अनलाइन पहाड़ी 🗻पोर्टल💻पर। इस वेब पोर्टल को बनाने का मुख्य उद्देश्य 🧏🏼‍♀️ अपने गढ़ समाज को एक साथ जोड़ना 🫶🏽 तथा सभी गढ़ वासियों चाहे वह उत्तराखंड 🏔 मे रह रहा हो या परदेस 🌉 मे रह रहा हो सभी के विचारों और प्रश्नों/उत्तरों 🌀को एक दूसरे तक पहुचना 📶 और अपने गढ़वाली और कुमाऊनी संस्कृति 🕉 को बढ़ाना है।

Comments

  1. Lalit Pant says:

    Bahut adhbhud jai shree ram 🚩
    Chandigarh sec 22 ki sabse purani Ramlila hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.